फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र की रहने वाली शिवानी गुप्ता परसाखेड़ा स्थित एकेसी वर्ल्ड बजाज ऑटो एजेंसी में कार्यरत हैं। उसी एजेंसी में तहजीम नाम का युवक बतौर ऑटो मैकेनिक काम करता है।
युवती के पैर पर की ऑटो चढ़ाने की कोशिश
पीड़िता के अनुसार शुक्रवार को शिवानी ने तहजीम से एक ऑफिसियल काम करने को कहा, जिस पर वह भड़क गया और दुर्व्यवहार करने लगा। आरोप है कि तहजीम ने शिवानी के पैर पर ऑटो चढ़ाने की कोशिश की, जिससे वह गिर गई और घायल हो गई। इसके बाद उसने धमकी दी कि ईद के बाद तुझे गोली मार दूंगा।
आरोपी पर एफआईआर दर्ज, पुलिस कर रही पूछताछ
घटना से डरी हुई युवती ने परसाखेड़ा पुलिस चौकी में शिकायत की, लेकिन वहां उसकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई। बाद में मामले की जानकारी सीबीगंज इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम को मिली, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी तहजीम के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।