कैंसर से जीती जंग, पति की दूसरी शादी से टूट गई शबाना
शबाना कैंसर की मरीज रह चुकी थी, लेकिन इलाज से वह काफी हद तक ठीक हो गई थी। उसके भांजे अमान के अनुसार, 2012 में शबाना की शादी परतापुर निवासी मोहम्मद यासीन से हुई थी। शादी के बाद बीमारी के कारण शबाना माँ नहीं बन सकी, जिसके बाद पति का व्यवहार बदल गया। लगातार प्रताड़ना झेलने के बाद दो महीने पहले यासीन ने दूसरी शादी कर ली। नई पत्नी के आने के बाद शबाना को और अधिक मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न सहना पड़ा। इस कारण वह अवसाद में चली गई और मायके आकर रहने लगी।
पुलिस को मिला सुसाइड नोट, पति पर मामला दर्ज
परिजनों के अनुसार शबाना पिछले कुछ दिनों से बेहद परेशान थी। बुधवार को जब परिवार के लोग घर में थे, तब उसने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों ने उसे लटका देखा, तो तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सुसाइड नोट मिला, जिसमें पति यासीन और ससुराल वालों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए गए हैं। मायके वालों की शिकायत पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।