आगामी होली और रमजान को ध्यान में रखते हुए बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाके बानखाना में सद्भावना पुलिस चौकी स्थापित की गई है। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर इस चौकी का ढांचा तैयार कर दो दरोगा और स्टाफ की तैनाती भी कर दी गई है। जल्द ही चौकी का स्थायी भवन बना दिया जाएगा।
बरेली•Mar 05, 2025 / 08:59 am•
Avanish Pandey
Hindi News / Bareilly / बानखाना में सद्भावना पुलिस चौकी स्थापित, शांति बनाए रखने में निभाएगी अहम भूमिका