scriptदहेज में कार न देने पर तोड़ा रिश्ता, गाली-गलौज का भी आरोप, दूल्हे समेत तीन पर मुकदमा, जाने मामला | Relationship broken for not giving car in dowry, case filed against groom and three others, know the matter | Patrika News
बरेली

दहेज में कार न देने पर तोड़ा रिश्ता, गाली-गलौज का भी आरोप, दूल्हे समेत तीन पर मुकदमा, जाने मामला

इज्जतनगर के कुम्हरा निवासी विजय कुमार ने अपनी पुत्री का विवाह देवरनिया के करनपुर निवासी अमित कुमार पुत्र विजय पाल के साथ तय किया था। इस विवाह को लेकर दोनों परिवारों के बीच सहमति बनी, लेकिन लड़के वालों की दहेज की बढ़ती मांग ने इस रिश्ते को तोड़ दिया।

बरेलीMar 29, 2025 / 02:11 pm

Avanish Pandey

बरेली। इज्जतनगर क्षेत्र में दहेज में कार की मांग पूरी न होने से रिश्ता तोड़ने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि सगाई के कुछ दिन बाद दूल्हे ने दहेज में कार की मांग की, पीड़ित ने कार देने से मना किया तो दूल्हे ने रिश्ता तोड़ दिया। आरोपी की शिकायत पर इज्जतनगर पुलिस ने तीन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की है।
इज्जतनगर के कुम्हरा निवासी विजय कुमार ने अपनी पुत्री का विवाह देवरनिया के करनपुर निवासी अमित कुमार पुत्र विजय पाल के साथ तय किया था। इस विवाह को लेकर दोनों परिवारों के बीच सहमति बनी, लेकिन लड़के वालों की दहेज की बढ़ती मांग ने इस रिश्ते को तोड़ दिया।

सगाई में दिए 2.5 लाख नकद और कीमती उपहार

रिश्ता तय होने के बाद लड़की वालों ने गोदभराई और टीका रस्म लड़के वालों कर मांग पर 2.50 लाख नकद, एक सोने की अंगूठी और कीमती उपहार दिए। इसके अलावा लड़के की ओर से रस्त में आने वाले 21 लोगों को 500-500 रुपये भेंट दी गई। वहीं लड़के वालों ने उनकी बेटी को एक सोने की अंगूठी और 5,100 नकद दिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी अनुराग आर्य से की। एसएसपी के आदेश के बाद दूल्हे और उसके माता-पिता पर इज्जतनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

दहेज में ब्रेजा कार की मांग, मना करने पर रिश्ता तोड़ा

शादी की की तारीख तय होने के बाद पीड़ित विजय कुमार ने हलवाई, बारातघर की बुकिंग के साथ-साथ कूलर, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन और फर्नीचर जैसी वस्तुएं दहेज के रूप में देने की तैयारी कर ली थी, लेकिन इस बीच दूल्हा अमित कुमार पिता विजय पाल और सास मुन्नी देवी ने दहेज में ब्रेजा कार की मांग कर दी। पीड़ित ने इस मांग पर असहमति जताई, जिससे नाराज होकर लड़के वालों ने शादी से इनकार कर दिया। लड़के वालों ने पीड़ित पक्ष को अभद्र भाषा में अपमानित करते हुए कहा कि वे सम्पन्न परिवार से हैं और लुच्चे-टुच्चे लोगों से रिश्ता नहीं रख सकते। इस घटना से नेहा और उसका परिवार गहरे सदमे में है।

Hindi News / Bareilly / दहेज में कार न देने पर तोड़ा रिश्ता, गाली-गलौज का भी आरोप, दूल्हे समेत तीन पर मुकदमा, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो