बिजली कटने को लेकर विवाद बना हमले की वजह
सुभाषनगर के बेनीपुर चौधरी निवासी 25 वर्षीय सुभाष का अपने छोटे भाई सनी से आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था। बताया जा रहा है कि सनी दिनभर घर का बिजली कनेक्शन काटे रखता था, जिससे सुभाष काफी नाराज था। बीती रात जब उसने इसका विरोध किया, तो गुस्से में आकर सनी ने कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी फरार
हमले के बाद सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं हमले के बाद आरोपी सनी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।