scriptयाचिका समिति की समीक्षा बैठक में 7 प्रमुख मुद्दों पर चर्चा, टेंडर में देरी से जताई नाराजगी, दिए ये निर्देश | Major issues discussed in the review meeting of the petition committee, displeasure expressed over delay in tender process | Patrika News
बरेली

याचिका समिति की समीक्षा बैठक में 7 प्रमुख मुद्दों पर चर्चा, टेंडर में देरी से जताई नाराजगी, दिए ये निर्देश

विकास भवन सभागार में शनिवार को याचिका समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सभापति सत्यपाल सिंह ने की, जिसमें बीस विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया।

बरेलीMar 22, 2025 / 02:51 pm

Avanish Pandey

बरेली। विकास भवन सभागार में शनिवार को याचिका समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सभापति सत्यपाल सिंह ने की, जिसमें बीस विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान कुल सात प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई, जिनमें पंचायती राज, पशुपालन और लोक निर्माण विभाग से जुड़े विषय मुख्य रूप से शामिल थे।

टेंडर प्रक्रिया में देरी पर बहोरनलाल ने जताई नाराजगी

बैठक में डीपीआरओ से सरकार द्वारा अनुमोदित योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की जानकारी ली गई। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा पशुओं की समस्या और उसके समाधान पर चर्चा हुई। इसके बाद लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं से सड़क निर्माण कार्यों और बजट उपयोग का ब्योरा मांगा गया। एमएलसी बहोरनलाल मौर्य ने टेंडर प्रक्रिया की धीमी गति और विभागीय अफसरों की लापरवाही पर सभापति को अवगत कराया। उन्होंने कार्यों में तेजी लाने की आवश्यकता पर बल दिया।

स्मार्ट सिटी परियोजना की समीक्षा

नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की प्रगति पर भी चर्चा की गई। इस दौरान वार्षिक सत्र में बचे बजट के उचित उपयोग को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर सीडीओ जग प्रवेश, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, एसएसपी अनुराग आर्य, एडीएम एफआर संतोष बहादुर, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर, डीपीआरओ कमल किशोर सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Bareilly / याचिका समिति की समीक्षा बैठक में 7 प्रमुख मुद्दों पर चर्चा, टेंडर में देरी से जताई नाराजगी, दिए ये निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो