scriptदिल्ली की रजिया के चंगुल में फंसे गुड़ कारोबारी, फोटो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख ऐंठे, एफआईआर दर्ज | Jaggery trader trapped in clutches of Delhi's Razia, extorted 10 lakh rupees by threatening to make photo viral | Patrika News
बरेली

दिल्ली की रजिया के चंगुल में फंसे गुड़ कारोबारी, फोटो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख ऐंठे, एफआईआर दर्ज

रजिया अली नाम की युवती ने इंस्टाग्राम पर गुड़ व्यापारी से दोस्ती की और फिर उनसे मोबाइल नंबर ले लिया। युवती ने बरेली आकर व्यापारी संग फोटो खिंचवाए। फिर इन्हीं फोटो के जरिये ब्लैकमेल कर व्यापारी से दस लाख रुपये ऐंठे लिए।

बरेलीMar 29, 2025 / 04:10 pm

Avanish Pandey

बरेली। रजिया अली नाम की युवती ने इंस्टाग्राम पर गुड़ व्यापारी से दोस्ती की और फिर उनसे मोबाइल नंबर ले लिया। युवती ने बरेली आकर व्यापारी संग फोटो खिंचवाए। फिर इन्हीं फोटो के जरिये ब्लैकमेल कर व्यापारी से दस लाख रुपये ऐंठे लिए। व्यापारी की पत्नी ने बारादरी थाने में आरोपी युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इंस्टाग्राम के जरिए युवती ने बनाई नजदीकियां

बारादरी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बताया कि उनके पति गुड़ व्यापारी हैं। दो साल पहले इंस्टाग्राम पर रजिया अली नाम की युवती से पति की दोस्ती हो गई थी। मोबाइल नंबर लेने के बाद रजिया पति से मिलने बरेली आई और साथ में फोटो खिंचवाए। रजिया फोटो को एडिट कर पति को ब्लैकमेल करने लगी। रजिया ने व्यापारी से कहा कि तुम्हारी पत्नी के नाम से फर्जी आईडी बना ली है। आईडी से फोटो अपलोड कर बदनाम कर दूंगी।

दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी

ब्लैकमेल कर रजिया ने दस लाख रुपये खाते में ट्रांसफर करा लिए। 24 मार्च को फोन कर रजिया ने कहा कि अगर पांच लाख रुपये नहीं दिए तो सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल कर दूंगी। दुष्कर्म का झूठा मुकदमा लिखवाकर जेल भिजवा दूंगी। आरोप है कि रजिया अपने पति शारिक अली के साथ मिलकर हनीट्रैप गिरोह चलाती है।

व्यापारी की पत्नी के नाम से बनाई फर्जी आईडी

25 मार्च को रजिया ने व्यापारी की पत्नी के नाम से बनाई गई फर्जी आईडी पर अश्लील फोटो डाल दिए। रजिया की हरकत से व्यापारी का पूरा परिवार सदमे आ गया। व्यापारी की पत्नी की शिकायत पर साउथ दिल्ली न्यू फ्रेंड्स कालोनी जामियानगर निवासी रजिया अली, शारिक अली और एक अज्ञात के खिलाफ बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Hindi News / Bareilly / दिल्ली की रजिया के चंगुल में फंसे गुड़ कारोबारी, फोटो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख ऐंठे, एफआईआर दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो