scriptहनीट्रैप गैंग: एक और सदस्य गिरफ्तार, कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर बनाया अश्लील वीडियो, मांगे 5 लाख | Patrika News
बरेली

हनीट्रैप गैंग: एक और सदस्य गिरफ्तार, कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर बनाया अश्लील वीडियो, मांगे 5 लाख

बारादरी पुलिस ने हनीट्रैप गिरोह की एक और महिला सदस्य मुन्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह गैंग किला छावनी निवासी माधुरी पाल के नेतृत्व में काम कर रहा था, जिसमें कई आरोपी पहले ही सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं।

बरेलीMar 28, 2025 / 09:32 pm

Avanish Pandey

बरेली। बारादरी पुलिस ने हनीट्रैप गिरोह की एक और महिला सदस्य मुन्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह गैंग किला छावनी निवासी माधुरी पाल के नेतृत्व में काम कर रहा था, जिसमें कई आरोपी पहले ही सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं।

ब्लैकमेल कर मांगे थे पांच लाख रुपये

मामला 10 अप्रैल 2023 का है, जब नवाबगंज निवासी एक व्यक्ति ने रीना उर्फ शीतल समेत चार नामजद और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि इन लोगों ने उसे बहला-फुसलाकर एक कमरे में बुलाया, नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर अश्लील वीडियो बनाया और फिर ब्लैकमेल कर सोने की चेन, अंगूठी व नकदी लूट ली। इतना ही नहीं, आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी थी।

गिरोह के कई सदस्य पहले ही गिरफ्तार

पुलिस जांच में सामने आया कि इस गिरोह की सरगना माधुरी पाल थी, जो संजयनगर निवासी, खाईखेड़ा भुता के सत्यवीर सिंह, मिर्जापुर विशारतगंज की मधु भारती और अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम दे रही थी। पुलिस ने इन सभी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जांच के दौरान मुन्नी का नाम सामने आया, जिसके बाद से उसकी तलाश जारी थी।

लगातार ठिकाने बदल रही थी मुन्नी

पुलिस को चकमा देने के लिए मुन्नी दिल्ली और अन्य शहरों में लगातार ठिकाने बदल रही थी। हालांकि, शुक्रवार को पुलिस ने उसे दबोचकर जेल भेज दिया। मुन्नी के खिलाफ दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

बीसलपुर के युवक को भी बनाया था शिकार

पूछताछ में मुन्नी ने खुलासा किया कि 2023 में वह सत्यवीर सिंह के साथ हनीट्रैप मामले में जेल जा चुकी है। उस दौरान उन्होंने बीसलपुर के एक युवक को अपने जाल में फंसाया था। जमानत पर रिहा होने के बाद, ये लोग फिर से हनीट्रैप गैंग चला रहे थे।

Hindi News / Bareilly / हनीट्रैप गैंग: एक और सदस्य गिरफ्तार, कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर बनाया अश्लील वीडियो, मांगे 5 लाख

ट्रेंडिंग वीडियो