हत्याकांड का मास्टरमाइंड माफिया तन्नू लगवाता था सट्टा
अजय वाल्मीकि हत्याकांड का मास्टरमाइंड माफिया जगमोहन उर्फ तन्नू इस मकान में सट्टा लगवा रहा था। वह दूर से इस मकान में सीसीटीवी कैमरे लगवाकर निगरानी कर रहा था। दबिश के दौरान वह फरार हो गया। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस तन्नू का रिकॉर्ड खंगाल रही है, उसे जिलास्तरीय सट्टा माफिया घोषित करने की तैयारी की जा रही है।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार, गिरोह का सरगना फरार
पुलिस ने बारादरी के कालीबाड़ी निवासी दीपक गुप्ता, बारादरी के कटरा चांद खां निवासी दीपक वर्मा, प्रेमनगर के जाटवपुर निवासी चांद मियां, कोतवाली के गीता भट्टी मठ चौकी निवासी हसनैन, कैंट के बुखारा निवासी वीरेन्द्र पाल, सुभाषनगर के मणिनाथ बंशी नगला निवासी धर्मेन्द्र, सुभाषनगर के वीडीओ कॉलोनी निवासी बाबूलाल, कोतवाली के आजमनगर निवासी गिरिश, प्रेमनगर के बीडीओ कॉलोनी निवासी नीरज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं गिरोह का सरगना गंगापुर निवासी जगमोहन उर्फ तन्नू को फरार हो गया। बारादरी पुलिस ने दरोगा अखिलेश उपाध्याय की तहरीर पर इन सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में ये शामिल
छापा मारकर आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय, एसएसआई रोहित शर्मा, दरोगा अखिलेश उपाध्याय, प्रदीप कुमार, रामवीर सिंह, सौरभ तोमर, हेड कांस्टेबल आशीष मिश्रा और सुखबीर सिंह, कांस्टेबल हरेंद्र सिंह, सिद्धांत चौधरी, रोहित शर्मा, दीपक तोमर शामिल रहे।