सुनसान जगह पर ले जाकर की पिटाई, पिता ने दी तहरीर
पीड़ित छात्र वेदांत सिंह के पिता हरपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में बीसीए की पढ़ाई कर रहा है। मंगलवार को वह कॉलेज बस से घर लौट रहा था। जैसे ही वह सनसिटी गेट पर उतरा, तभी अरशद उर्फ असर, आर्यन, पारस और 4-5 अन्य अज्ञात युवकों ने उसे जबरन बाइक पर बैठाया और सुनसान जगह ले गए। वहां पहुंचने के बाद आरोपियों ने उसे गालियां दीं और बुरी तरह पीटा। पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला करने की भी कोशिश की।
आरोपियों ने वीडियो बनाकर दी मारने की धमकी
वेदांत ने बताया कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने पूरी घटना का वीडियो बनाया और धमकी दी कि अगर उसने किसी से शिकायत की, तो वीडियो वायरल कर देंगे और उसे जान से मार देंगे। इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित के पिता की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।