गांव में आते-जाते बड़ी दोनों के बीच नजदीकियां
अलीगढ़ के इगलास क्षेत्र की रहने वाली युवती रूबा की मुलाकात बरेली के शाही निवासी राजेश से हुई थी, जो किसी कार्यवश उसके गांव आता-जाता रहता था। दोनों के बीच धीरे-धीरे बात बड़ी और फिर मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान हुआ। बातों-बातों में दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती गई, जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गई। रूबा ने राजेश से विवाह करने का निर्णय लिया और इसके लिए उसने स्वयं धर्म परिवर्तन किया। अब उसने अपना नया नाम ‘रूबी’ रख लिया है। रूबी ने सार्वजनिक तौर पर वीडियो में बयान दिया है कि वह बालिग है और उसने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर प्रेम विवाह किया है। यह विवाह पूरी तरह से उसकी इच्छा और सहमति से हुआ है।
बरेली में हुआ विवाह, लगाई सुरक्षा की गुहार
राजेश और रूबी ने अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंचकर विवाह की अनुमति मांगी थी। महंत केके शंखधार ने दोनों को समझने के बाद विवाह संपन्न कराया। विवाह के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई, जिसमें युवती ने दोहराया कि वह चार सालों से हिंदू धर्म से प्रभावित है और उसी के अनुसार जीना चाहती है। विवाह के बाद रूबी ने स्थानीय पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है, ताकि उसके और उसके पति राजेश के साथ कोई अनहोनी न हो।