शादी के बाद शबनम ने अपना नाम बदलकर ‘शिवानी’ रख लिया है। दोनों ने खुले तौर पर अपने रिश्ते को स्वीकार करते हुए मीडिया से कहा कि वे बेहद खुश हैं और अब कोई उनके निजी जीवन में दखल न दे।
शिवा-शिवानी बोले: “हम खुश हैं, कोई दखल न दे”
शिवानी ने एक मीडिया बातचीत में कहा, “मेरा पहला नाम शबनम था, लेकिन अब मैंने शिवा जी से शादी करके अपना नाम शिवानी रख लिया है। मैं बहुत खुश हूं और किसी को मेरी ज़िंदगी में दखल देने का हक नहीं है।” वहीं 17 साल के शिवा ने कहा, “हमारी बातचीत पिछले छह-सात महीने से चल रही थी। अब हमने शादी कर ली है और हमें किसी तरह की परेशानी नहीं है। किसी और को भी नहीं होनी चाहिए।”
तीन बच्चों की मां, तीसरी शादी – कैसे हुआ ये रिश्ता?
जानकारी के अनुसार, शिवा से शादी से पहले शबनम के दो निकाह हो चुके थे। पहला निकाह अलीगढ़ में हुआ, जो ज्यादा समय तक नहीं चला। दूसरा निकाह 8 साल पहले सैद नगली में हुआ, जिससे उसे तीन बच्चे हैं। लेकिन एक साल पहले उसके पति का सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो जाने के बाद, शबनम की नजदीकियां पड़ोस में रहने वाले किशोर शिवा से बढ़ गईं। धीरे-धीरे दोनों में प्यार हुआ और फिर शादी का फैसला लिया गया। पंचायत ने दी सहमति, मंदिर में रचाई शादी
मामला गांव में चर्चा का विषय बन गया, जिसके बाद पंचायत बुलाई गई। पंचायत में यह तय हुआ कि महिला जिसे भी अपनाना चाहे, उसके साथ रह सकती है। शबनम ने अपने दूसरे पति से तलाक लेकर शिवा के साथ मंदिर में शादी कर ली और अब खुद को शिवानी कहलाना पसंद कर रही हैं।
इस अनोखे रिश्ते ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है, लेकिन दोनों अपनी शादी और प्यार को लेकर बेहद खुश हैं।