scriptससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप, तीन तलाक देकर घर से निकाला, पति समेत 7 पर एफआईआर | Accused of harassment by in-laws, threw out from the house by giving triple talaq, FIR lodged against husband and 7 others | Patrika News
बरेली

ससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप, तीन तलाक देकर घर से निकाला, पति समेत 7 पर एफआईआर

मिलक क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने पति और ससुरालवालों पर तीन तलाक और उत्पीड़न का गंभीर अरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर भोजीपुरा पुलिस ने पति समेत 7 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।मिलक क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने पति और ससुरालवालों पर तीन तलाक और उत्पीड़न का गंभीर अरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर भोजीपुरा पुलिस ने पति समेत 7 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

बरेलीMar 22, 2025 / 02:08 pm

Avanish Pandey

बरेली। मिलक क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने पति और ससुरालवालों पर तीन तलाक और उत्पीड़न का गंभीर अरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर भोजीपुरा पुलिस ने पति समेत 7 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

मारपीट और उत्पीड़न का आरोप

मिलक क्षत्र की रहने वाली एक महिला के अनुसार 4 साल पहले उसकी शादी भोजीपुरा के ग्राम भूड़ा निवासी तसलीम पुत्र नवी हसन से हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके साथ ससुराल में मारपीट और मानसिक उत्पीड़न किया जाता था। उसने इसकी शिकायत पति से की तो उसने भी उसके साथा मारपीट की। पीड़िता ससुराल वालों से परेशान होकर कई बार मायके भी चली गई, लेकिन उसके समझाकर बुला लिया गया।

विरोध करने पर पति ने दी तलाक

पीड़िता ने बताया कि मारपीट का विरोध किया तो पति ने सबके सामने उसे तीन तलाक दे दिया और घर से निकाल दिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत भोजीपुरा पुलिस से की। जिसके बाद पति तसलीम, सास मीनाबानो, जेठ मोहम्मद आरिफ, आमीन, मजला, ननद सबीना और देवर साजिद अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Hindi News / Bareilly / ससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप, तीन तलाक देकर घर से निकाला, पति समेत 7 पर एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो