पीलीभीत जिले के थाना जहानाबाद के गांव गौंछ निवासी 26 वर्षीय नरेंद्र कश्यप राजमिस्त्री का काम करता था। शुक्रवार को होली के मौके पर वह बाइक से अपनी ससुराल इज्जतनगर के कुम्हरा आ रहा था। इसी दौरान रिठौरा में मैस्कॉट कॉलेज के पास उसकी बाइक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई।
हादसे में घायल पिंटू की हालत नाजुक
रिठौरा मोहल्ला काहरान निवासी पिंटू कश्यप अपने दोस्त अर्जुन के साथ पेट्रोल पंप की ओर जा रहे थे। तभी दोनों बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि नरेंद्र उछलकर सड़क पर गिर गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया। दूसरी बाइक पर सवार पिंटू और अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां पिंटू की हालत नाजुक बनी हुई है।
होली की खुशियां मातम में बदली
इस दर्दनाक हादसे की खबर जैसे ही नरेंद्र के घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। मां कांती देवी और पत्नी शारदा बेहोश हो गईं। मृतक के पिता राजू कश्यप ने बताया कि नरेंद्र उनकी पांच संतानों में तीसरा बेटा था। उन्होंने बेटे से होली घर पर मनाने को कहा था, लेकिन वह चक्की से आटा लेने के बहाने निकल गया और ससुराल जाने के लिए बाइक उठा ली। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।