scriptबिस्कुट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख, फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों ने पाया आग पर काबू | Patrika News
बरेली

बिस्कुट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख, फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

बिथरी चैनपुर क्षेत्र में श्री बालाजी बिस्कुट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री से उठती आग की तेज लपटों और धुएं के गुबार ने आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मचा दी।

बरेलीApr 05, 2025 / 11:48 am

Avanish Pandey

बरेली। बिथरी चैनपुर क्षेत्र में श्री बालाजी बिस्कुट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री से उठती आग की तेज लपटों और धुएं के गुबार ने आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मचा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों ने घंटों में आग पर काबू पाया।

स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल की आठ गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं

रजऊ परसपुर गांव में शुक्रवार देर रात के करीब 12 बजे आग लग गई। ग्रामीणों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियाँ घटनास्थल पर पहुंच गईं और आग बुझाने का अभियान शुरू हुआ। आग इतनी तेज थी कि दमकल कर्मियों को उसे काबू में करने में घंटों लग गए। फैक्ट्री में रखे गए लाखों रुपये के बिस्कुट उत्पाद और महंगी मशीनें आग की चपेट में आकर पूरी तरह से राख हो गईं।

आग लगने की वजह का अब तक नहीं चला पता

आग लगने के पीछे की असली वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और अग्निशमन विभाग द्वारा आग की पूरी जांच की जा रही है। वहीं फैक्ट्री मालिक का कहना है कि करीब आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। गनीमत रही कि आग के समय फैक्ट्री में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

Hindi News / Bareilly / बिस्कुट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख, फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

ट्रेंडिंग वीडियो