स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल की आठ गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं
रजऊ परसपुर गांव में शुक्रवार देर रात के करीब 12 बजे आग लग गई। ग्रामीणों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियाँ घटनास्थल पर पहुंच गईं और आग बुझाने का अभियान शुरू हुआ। आग इतनी तेज थी कि दमकल कर्मियों को उसे काबू में करने में घंटों लग गए। फैक्ट्री में रखे गए लाखों रुपये के बिस्कुट उत्पाद और महंगी मशीनें आग की चपेट में आकर पूरी तरह से राख हो गईं।
आग लगने की वजह का अब तक नहीं चला पता
आग लगने के पीछे की असली वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और अग्निशमन विभाग द्वारा आग की पूरी जांच की जा रही है। वहीं फैक्ट्री मालिक का कहना है कि करीब आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। गनीमत रही कि आग के समय फैक्ट्री में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।