scriptबरेली में अवैध गैस सिलेंडर का जखीरा बरामद, दो घंटे की छापेमारी में 44 सिलेंडर जब्त, जाने | Patrika News
बरेली

बरेली में अवैध गैस सिलेंडर का जखीरा बरामद, दो घंटे की छापेमारी में 44 सिलेंडर जब्त, जाने

सीबीगंज क्षेत्र में जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने टीम के साथ छापेमारी कर अवैध रूप से जमा किए गए गैस सिलेंडरों का जखीरा बरामद किया। टीम ने मौके से 44 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए और उन्हें जब्त कर बरेली गैस एजेंसी को सौंप दिया।

बरेलीApr 07, 2025 / 09:51 pm

Avanish Pandey

बरेली। सीबीगंज क्षेत्र में जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने टीम के साथ छापेमारी कर अवैध रूप से जमा किए गए गैस सिलेंडरों का जखीरा बरामद किया। टीम ने मौके से 44 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए और उन्हें जब्त कर बरेली गैस एजेंसी को सौंप दिया।

बस्तियों में छुपाए जा रहे थे गैस सिलेंडर

सीबीगंज के चंदपुर काजियान में पूर्ति विभाग की दो घंटे चली कार्रवाई के दौरान टीम ने मोहल्ले के दुकानदार मोहम्मद तकी से पूछताछ की और मोहल्ले के अन्य लोगों से भी इन गतिविधियों की जानकारी जुटाई। पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि कई दिनों से क्षेत्र में अवैध रूप से सिलेंडरों की सप्लाई हो रही थी। जांच में सामने आया कि रिहायशी इलाकों में बड़े पैमाने पर गैस सिलेंडरों को छुपाकर रखा जा रहा था। बस्ती के बीचोबीच यह खतरनाक भंडारण न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि हजारों लोगों की जान के लिए खतरा भी बन सकता है।

हादसे ने खोली आंखें, ट्रक में लगी थी आग

बिथरी चैनपुर क्षेत्र के रजऊ परसपुर में हुए हादसे के बाद ये कार्रवाई शुरू की गई है। जिसमें अवैध रूप से गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक में आग लग गई थी। धमाके इतने जोरदार थे कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हादसे ने प्रशासन को जगा दिया और जिले में अवैध भंडारण स्थलों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया।

विभाग की कार्रवाई से इलाके में मचा हड़कंप

जैसे ही इलाके में छापेमारी की खबर फैली, अन्य क्षेत्रों में भी अवैध कारोबारी सतर्क हो गए। कुछ ने तो आनन-फानन में सिलेंडरों को ठिकाने लगाना शुरू कर दिया। जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने कहा कि जिले में किसी भी सूरत में अवैध गैस भंडारण की अनुमति नहीं दी जाएगी। जहां से भी ऐसी सूचना मिलेगी, वहां तत्काल कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन अब लगातार निगरानी रखने के लिए विशेष टीमों का गठन कर रहा है। कई मोहल्लों, कस्बों और बाजारों में नजर रखी जा रही है। हर सूचना को गंभीरता से लिया जा रहा है।

Hindi News / Bareilly / बरेली में अवैध गैस सिलेंडर का जखीरा बरामद, दो घंटे की छापेमारी में 44 सिलेंडर जब्त, जाने

ट्रेंडिंग वीडियो