एसएसपी ने किया था 25 हजार का इनाम घोषित
गाजियाबाद के साहिबाबाद के राजेन्द्र नगर निवासी 50 वर्षीय परवेज अली खान पुत्र युनूस सलीम लंबे समय से कई मामलों में फरार चल रहा था। जिसके बाद क्राइम ब्रांच बरेली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की थीं। एसएसपी अनुराग आर्य ने 16 मार्च को उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
सहारनपुर से गिरफ्तार हुआ आरोपी, गया जेल
पुलिस की टीम ने शुक्रवार को जिला सहारनपुर के मोहल्ला अफगान, खानका, काढ़ना तितरों से परवेज अली खान को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। आरोपी परवेज अली खान के खिलाफ बरेली जिले के भोजीपुरा और भूता थानों में धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक साजिश और धमकी देने जैसी धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर संजय कुमार धीर, अरुण कुमार, मनोज कुमार, दीपचंद और भोजीपुरा थाना कांस्टेबल दीपक नागर शामिल रहे।