आरोपियों ने घर बैठे नौकरी का दिया झांसा
कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर के कसगरान निवासी दुर्गेश यादव ने बताया कि उनके पास अज्ञात मोबाइल नंबर से एक व्हाट्सएप मैसेज आया, जिसमें घर से नौकरी करने का ऑफर दिया गया। आगे की जानकारी के लिए उन्हें टेलीग्राम आईडी से एक ग्रुप में जोड़ लिया गया। और आरोपियों ने निवेश करने पर अच्छा मुनाफा देने का झांसा दिया। उनकी बातों में आकर दुर्गेश ने अपने और अपनी पत्नी नीतू यादव के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खातों से टेलीग्राम अकाउंट द्वारा बताए गए बैंक खातों में करीब 29 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज
पीड़ित ने बताया कि ठगों ने अलग-अलग मोबाइल नंबर से लगातार कॉल कर निवेश के लिए प्रेरित किया, लेकिन जब उन्हें बताए गए लाभ नहीं मिले, तो उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ। इसके बाद दुर्गेश यादव ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।