scriptव्हाट्सएप पर नौकरी का झांसा देकर दंपति से 29 लाख की ठगी, जाने आरोपियों ने कैसे उड़ाए रुपये | 29 lakhs from a couple by luring them with a job offer on WhatsApp, know how the accused cheated them | Patrika News
बरेली

व्हाट्सएप पर नौकरी का झांसा देकर दंपति से 29 लाख की ठगी, जाने आरोपियों ने कैसे उड़ाए रुपये

कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने साइबर क्राइम का बड़ा मामला सामने आया है। पीड़ित ने बताया कि घर बैठे नौकरी करने का झांसा देकर उससे और उसकी पत्नी से 29 लाख की रकम ठग ली गई।

बरेलीApr 06, 2025 / 08:27 pm

Avanish Pandey

बरेली। कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने साइबर क्राइम का बड़ा मामला सामने आया है। पीड़ित ने बताया कि घर बैठे नौकरी करने का झांसा देकर उससे और उसकी पत्नी से 29 लाख की रकम ठग ली गई। पीड़ित ने ऑनलाइन धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

आरोपियों ने घर बैठे नौकरी का दिया झांसा

कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर के कसगरान निवासी दुर्गेश यादव ने बताया कि उनके पास अज्ञात मोबाइल नंबर से एक व्हाट्सएप मैसेज आया, जिसमें घर से नौकरी करने का ऑफर दिया गया। आगे की जानकारी के लिए उन्हें टेलीग्राम आईडी से एक ग्रुप में जोड़ लिया गया। और आरोपियों ने निवेश करने पर अच्छा मुनाफा देने का झांसा दिया। उनकी बातों में आकर दुर्गेश ने अपने और अपनी पत्नी नीतू यादव के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खातों से टेलीग्राम अकाउंट द्वारा बताए गए बैंक खातों में करीब 29 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।

साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज

पीड़ित ने बताया कि ठगों ने अलग-अलग मोबाइल नंबर से लगातार कॉल कर निवेश के लिए प्रेरित किया, लेकिन जब उन्हें बताए गए लाभ नहीं मिले, तो उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ। इसके बाद दुर्गेश यादव ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।

Hindi News / Bareilly / व्हाट्सएप पर नौकरी का झांसा देकर दंपति से 29 लाख की ठगी, जाने आरोपियों ने कैसे उड़ाए रुपये

ट्रेंडिंग वीडियो