scriptयुवाओं, पेंशनर और कर्मचारियों के जुड़े हाथ से हाथ तो बदल गई घाट की सूरत | When the youth, pensioners and employees joined hands, the face of the ghat changed | Patrika News
बारां

युवाओं, पेंशनर और कर्मचारियों के जुड़े हाथ से हाथ तो बदल गई घाट की सूरत

राजस्थान पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे अमृतं जलम् अभियान तहत शुक्रवार को कस्बे के बड़े तालाब स्थित नर्मदेश्वर महादेव घाट व हनुमान घाट पर साफ सफाई का कार्य किया गया।

बारांApr 12, 2025 / 03:23 pm

mukesh gour

राजस्थान पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे अमृतं जलम् अभियान तहत शुक्रवार को कस्बे के बड़े तालाब स्थित नर्मदेश्वर महादेव घाट व हनुमान घाट पर साफ सफाई का कार्य किया गया।

राजस्थान पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे अमृतं जलम् अभियान तहत शुक्रवार को कस्बे के बड़े तालाब स्थित नर्मदेश्वर महादेव घाट व हनुमान घाट पर साफ सफाई का कार्य किया गया।

राजस्थान पत्रिका का अमृतं जलम् अभियान

कवाई. राजस्थान पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे अमृतं जलम् अभियान तहत शुक्रवार को कस्बे के बड़े तालाब स्थित नर्मदेश्वर महादेव घाट व हनुमान घाट पर साफ सफाई का कार्य किया गया। इस दौरान दोनों घाटों पर फैल रही गंदगी व तालाब के पानी में पनप रही जलकुंभी को बाहर निकालने के लिए करीब 2 घंटे तक लगातार श्रमदान कर साफ सफाई का कार्य किया गया।
हर वर्ग के लोगों ने दिया सहयोग

इस दौरान करीब तीन दर्जन कस्बेवासी युवा, विभिन्न संगठनों के सदस्य, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी परिषद के युवा सहित कई विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे। इन्होंने श्रमदान कर दोनों घाटों की सूरत बदल दी। इस अवसर पर यह मौजूद लोगों ने राजस्थान पत्रिका द्वारा चलाए जाने वाले अभियानों को लेकर पत्रिका की सराहना की। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रीष्म ऋतु के दौरान हर वर्ष के भांति राजस्थान पत्रिका द्वारा चलाई जाने वाले अमृतं जलम् अभियान के तहत गांव, कस्बे, शहरों में जल स्रोतों पर साफ-सफाई का कार्य करवा कर उनका स्वरूप बदलने का बीड़ा उठाया जा रहा है।
सुबह पहुंचे तालाब और सफाई में जुट गए

अभियान के तहत शुक्रवार को प्रात: 7:00 बजे कस्बे के बड़े तालाब स्थित नर्वदेश्वर महादेव व हनुमान घाट पर पहुंचे श्रमदान करने वाले युवाओं, कस्बे वासियों, पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने जब सफाई का बीड़ा उठाना शुरू किया तो दोनों घाटों की तस्वीर ही बदल डाली। यह देख राह चलते लोग भी अचंभित हो गए। घाट पर भारी मात्रा में कीचड़ जमा था जिसे समेट कर तगारी-फावड़े की मदद से वाहन द्वारा दूर ङ्क्षफकवाया गया। वहीं तालाब के अंदर पनप रही जलकुंभी को भी युवाओं ने निकालने का कार्य किया। सफाई के बाद दोनों घाटों की तस्वीर ही बदल गई। इस दौरान कुछ युवाओं का कहना था कि यह मिशन लंबे समय तक चलाया जाना चाहिए तालाब का क्षेत्रफल ज्यादा होने से यहां और भी साफ सफाई की दरकरार है। अभियान को देख मोहल्लेवासी कुछ युवाओं ने इसे हर दिन करने का प्रण भी लिया। युवाओं का कहना था कि हम यहां रोज श्रमदान कर अब साफ सफाई को ऐसे ही बनाए रखेंगे।
ये रहे मौजूद

घाट पर की गई साफ सफाई के दौरान पंचायत समिति सदस्य विक्की मंडिया, सरपंच चंपालाल चंदेल, थाना प्रभारी देवकरण चौधरी, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष विष्णु चक्रधारी भाया, समाजसेवी भूपेश मंगल, नन्जी सुमन, ओमप्रकाश बसवाल, रामबिलास मेवाड़ा, मनमोहन शर्मा, गिरिराज सेन, प्रदीप सोनी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुलदीप मेघवाल, अनिल सहरिया, राज कश्यप, रोहित महावर, अंकुर महावर, धैर्य चंदेल, सूरज मेघवाल, दिनेश कश्यप, पुलिस थाने से थाना प्रभारी देवकरण चौधरी, हेड कांस्टेबल भंवर ङ्क्षसह गुर्जर, कांस्टेबल, किशन गुर्जर, पेंशनर समाज के सदस्य राधेश्याम सेन, मोहनलाल भाटी, रामप्रताप मीणा आदि ने श्रमदान कर अभियान को सफल बनाया।
अतिक्रमण से सिकुड़ा

अभियान के तहत यहां साफ सफाई के कार्य में श्रमदान करने पहुंचे कस्बे वासी व जनप्रतिनिधियों का कहना था कि तालाब की पाल पर स्थित घरों के पाइप इसी तालाब में छोड़ रखे हैं। इससे तालाब में गंदगी बढ़ रही है। लोगों ने सरपंच से कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस देकर इसमें डाली जा रही गंदगी को रुकवाया जाना चाहिए। इस पर सरपंच ने जल्द ही नोटिस देने का आश्वासन दिया। वबड़े तालाब का क्षेत्रफल करीब 52 बीघा बताया गया लेकिन वर्तमान में हालात कुछ और ही है जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी पैमाइश करवा कर इसे अतिक्रमण से मुक्त करवाया जाना चाहिए।

Hindi News / Baran / युवाओं, पेंशनर और कर्मचारियों के जुड़े हाथ से हाथ तो बदल गई घाट की सूरत

ट्रेंडिंग वीडियो