scriptबांसवाड़ा-जयपुर रोडवेज बस पर छापा, कंडक्टर को देख अफसर चौंके, पकड़ा बड़ा फर्जीवाड़ा | Banswara-Jaipur Roadways Bus Raid Officers Shocked to See Fake Conductor big fraud caught | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा-जयपुर रोडवेज बस पर छापा, कंडक्टर को देख अफसर चौंके, पकड़ा बड़ा फर्जीवाड़ा

Rajasthan News : बांसवाड़ा आगार की बसों में फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसका खुलासा जांच में हुआ है।

बांसवाड़ाApr 20, 2025 / 08:27 am

Sanjay Kumar Srivastava

Banswara-Jaipur Roadways Bus Raid Officers Shocked to See Fake Conductor big fraud caught
Rajasthan News : बांसवाड़ा आगार की बसों में फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसका खुलासा जांच में हुआ है। बांसवाड़ा आगार की बस आरजे 17 पीए 2810 बांसवाड़ा-जयपुर में शुक्रवार रात तकरीबन 12 बजे उड़नदस्ते ने फर्जी बस सारथी (कंडक्टर) की पकड़ की। बगरू टोल के पास महापुरा मोड़ पर उड़नदस्ते ने बस सारथी गुणवंत लाल माली के स्थान पर अजीम खान नामक व्यक्ति कार्य करता पाया। इस पर उड़नदस्ते से मामले को विभागीय कार्रवाई के लिए प्रेषित किया और अजीम को सिंधी कैंप पुलिस के सुपुर्द किया। जांच दल में चीफ मैनेजर के साथ यातायात प्रबंधन सिंधी कैंप भी मौजूद रहे।

बस सारथियों ने बनाई ‘स्टेपनी’

बांसवाड़ा आगार में बस सारथी के द्वारा ‘स्टेपनी’ (एवजी) रखने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी बीते वर्ष राजसमंद की ओर जाने वाली बस में शराब तस्करी के दौरान भी एवजी मिला था।

जांच में पकड़ा

बांसवाड़ा-जयपुर बस में जांच के दौरान बस सारथी गुणवंत नहीं मिला। उसके स्थान पर अजीम खान नामक व्यक्ति कार्य करता मिला। इस पर उक्त व्यक्ति को सिंधी कैंप पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। सोमवार को विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
राकेश राय, चीफ मैनेजर, सिंधी कैंप डिपो, जयपुर
यह भी पढ़ें

राजस्थान में लोकतंत्र सेनानियों को अब मिलेगी 20 हजार पेंशन

बस सारथी को किया रूट ऑफ

बस सारथी के स्थान पर अन्य व्यक्ति के मिलने पर बस सारथी गुणवंत माली को रूट ऑफ कर दिया गया है। अवकाश होने के कारण आदेश जारी नहीं हो सके हैं। यह बस प्रतिदिन सुबह तकरीबन 11 बजे जयपुर के लिए रवाना होती है। जिसका सिंधी कैंप में समय रात साढ़े 11 बजे का है।
रामसिंह, कार्यवाहक यातायात प्रबंधक, बांसवाड़ा आगार

Hindi News / Banswara / बांसवाड़ा-जयपुर रोडवेज बस पर छापा, कंडक्टर को देख अफसर चौंके, पकड़ा बड़ा फर्जीवाड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो