बस सारथियों ने बनाई ‘स्टेपनी’
बांसवाड़ा आगार में बस सारथी के द्वारा ‘स्टेपनी’ (एवजी) रखने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी बीते वर्ष राजसमंद की ओर जाने वाली बस में शराब तस्करी के दौरान भी एवजी मिला था।जांच में पकड़ा
बांसवाड़ा-जयपुर बस में जांच के दौरान बस सारथी गुणवंत नहीं मिला। उसके स्थान पर अजीम खान नामक व्यक्ति कार्य करता मिला। इस पर उक्त व्यक्ति को सिंधी कैंप पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। सोमवार को विभागीय कार्रवाई की जाएगी।राकेश राय, चीफ मैनेजर, सिंधी कैंप डिपो, जयपुर
राजस्थान में लोकतंत्र सेनानियों को अब मिलेगी 20 हजार पेंशन
बस सारथी को किया रूट ऑफ
बस सारथी के स्थान पर अन्य व्यक्ति के मिलने पर बस सारथी गुणवंत माली को रूट ऑफ कर दिया गया है। अवकाश होने के कारण आदेश जारी नहीं हो सके हैं। यह बस प्रतिदिन सुबह तकरीबन 11 बजे जयपुर के लिए रवाना होती है। जिसका सिंधी कैंप में समय रात साढ़े 11 बजे का है।रामसिंह, कार्यवाहक यातायात प्रबंधक, बांसवाड़ा आगार