scriptराजस्थान की शादीशुदा महिला को MP के युवक से हुआ प्यार, बात नहीं मानी तो निजी फोटो-वीडियो किए वायरल, केस दर्ज | A married woman from Rajasthan fell in love with a young man from MP | Patrika News
बांसवाड़ा

राजस्थान की शादीशुदा महिला को MP के युवक से हुआ प्यार, बात नहीं मानी तो निजी फोटो-वीडियो किए वायरल, केस दर्ज

सोशल मीडिया पर राजस्थान की शादीशुदा महिला को मध्यप्रदेश के युवक से प्यार हो गया। लेकिन अब यह महिला के लिए जी का जंजाल बन गया है।

बांसवाड़ाApr 04, 2025 / 05:41 pm

Santosh Trivedi

demo pic

प्रतीकात्मक तस्वीर

बांसवाड़ा/डूंगरपुर। सोशल मीडिया पर फोटो भेजकर ऑनलाइन और ऑफलाइन रुपए लेने पर महिला ने एक जने के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार डूंगरपुर जिले के एक थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व सोशल मीडिया से मध्यप्रदेश के निवासी हरीश से जान पहचान हुई थी। इसके बाद धीरे-धीरे हम बात करने लगे।
दोनों के बीच प्रेम संबंध भी हो गया। दोनों तीन से चार बार मिले थे। आपसी सहमति से कुछ फोटोग्राफ व वीडियो लिए थे, जो हरीश गुप्ता के मोबाइल सेव थे। करीब एक माह पूर्व दोनों के बीच अनबन हो गई।
हरीश महिला पर दवाब बनाकर पैसों की मांग करने लगा तथा शादी करने को लेकर दवाब बनाने लगा। महिला ने विवाहिता होने एवं बच्चे होने से शादी के लिए मना कर दिया। भाई ने भी मोबाइल से बात कर हरीश व उसके माता-पिता से भी समझाइश की, लेकिन नहीं माना।
बात नहीं मानी तो परेशान व बदनाम करने के लिए आरोपी ने सोशल मीडिया की आईडी बनाई। पूर्व में खींचे गए फोटो एवं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।

यह भी पढ़ें

अवैध संबंधों की आग में जले पवित्र रिश्ते, जब 2 महिलाओं ने प्रेमी के साथ मिलकर पतियों की बेरहमी से हत्या कर दी

हरीश रिश्तेदारों को भी आईडी से नबर लेकर फोटो भेज रहा है तथा बदनाम कर रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Banswara / राजस्थान की शादीशुदा महिला को MP के युवक से हुआ प्यार, बात नहीं मानी तो निजी फोटो-वीडियो किए वायरल, केस दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो