पुलिस के अनुसार घटना संप्रेषण गृह में पीछे की तरफ शातिर अपचारियों ने दीवार से चारपाइयां सटाकर उसके नीचे से की और यहां खिडक़ी के नीचे सुराख किया। उससे निकलने के बाद संप्रेषण गृह की बाहर की चारदीवारी पर की गई तारबंदी को मोडक़र घेरा बनाया और उससे निकलकर फरार हो गए। मामले को लेकर बाल संप्रेषण गृह अधीक्षक की ओर से कोतवाली में रिपोर्ट दी गई।
इसमें घटनाक्रम का उल्लेख कर तलाश कर वापस किशोरों को दाखिल कराने का आग्रह किया गया। प्रकरण में डीएसपी गोपीचंद मीणा ने बताया कि बाल संप्रेषण गृह से भागे बाल अपचारी चोरी-नकबजनी जैसे मामलों लिप्त रहने पर डिटेन किए गए थे। प्रकरण को गंभीरता से लेकर कोतवाली थानाधिकारी देवीलाल के नेतृत्व में टीम जांच में जुटाई है।