scriptपनीर के चार नमूने निकले सुरक्षित, मिलावट नहीं | Patrika News
बैंगलोर

पनीर के चार नमूने निकले सुरक्षित, मिलावट नहीं

खाद्य सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने के दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई होगी। अगर किसी भी नमूने में मिलावट की पुष्टि होती है तो सख्त दंड और मुकदमा चलाया जाएगा।

बैंगलोरMar 19, 2025 / 12:24 pm

Nikhil Kumar

paneer

paneer

-शेष 159 नमूनों का विश्लेषण जारी

बेंगलूरु.

भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआइ) ने मुख्यमंत्री कार्यालय से पत्र भेजे जाने के बाद मार्च महीने में पूरे कर्नाटक में पनीर Paneer in Karnataka के 163 नमूनों की मिलावट के लिए जांच की है। एफएसएसएआइ FSSAI के अनुसार इनमें से चार नमूनों का विश्लेषण पूरा हो चुका है। अब तक कोई मिलावट नहीं मिली है।
पनीर में मिलावट के बारे में मीडिया रिपोर्टों और सोशल मीडिया पोस्ट के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने तीन मार्च कोएफएसएसएआइ के आयुक्त श्रीनिवास के. को जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कर्नाटक में पनीर की गुणवत्ता की तुरंत जांच करने को कहा था।
मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजे गए जवाब में आयुक्त ने कहा कि 163 नमूनों को जांच के लिए विशेष प्रयोगशाला में भेजा गया था। चार नमूनों को सुरक्षित घोषित किया गया है जबकि अन्य नमूनों का विश्लेषण जारी है।
उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा नियमों food safety regulations का उल्लंघन करने के दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई होगी। अगर किसी भी नमूने में मिलावट की पुष्टि होती है तो सख्त दंड और मुकदमा चलाया जाएगा। अनुपालन रिपोर्ट, निष्कर्षों और की गई कार्रवाई का विवरण मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजेंगे।

Hindi News / Bangalore / पनीर के चार नमूने निकले सुरक्षित, मिलावट नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो