Student drowned in river: स्कूल से छुट्टी के बाद नदी में नहाने गया था छात्र, डूबने से मौत, भाग निकले दोनों दोस्त
Student drowned in river: स्कूल से घर जाने की बजाय बलारी नदी में नहाने चला गया था शासकीय प्राथमिक स्कूल में अध्ययनरत कक्षा दूसरी का छात्र, नदी के किनारे स्कूल बैग पड़ा देख पहुंचे परिजन
कुसमी. नगर के करौंधा रोड में स्कूल गया एक 8 वर्षीय बालक छुट्टी होने पर घर लौटने की बजाय अपने दो दोस्तों के साथ मंडी कार्यालय परिसर के पीछे स्थित बलारी नदी में नहाने चला गया। यहां नहाने के दौरान एक स्थान में गहरे पानी में डूब जाने से उसकी की मौत (Student drowned in river) हो गई। सूचना पर कुसमी पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी हैं। घटना से मृतक के परिजन सदमे में हैं।
झारखंड महुआडांड़ क्षेत्र के निवासी विकास सिंह अपने परिवार समेत कुसमी के वार्ड क्रमांक 12 स्थित कॉलेज के समीप किराए के मकान में रहकर काम करता है। विकास सिंह अपने रिश्ते के भतीजे रौनक सिंह (Student drowned in river) पिता मुकेश सिंह उम्र 8 वर्ष को भी अपने पास रखा था। रौनक पास के ही शासकीय प्राथमिक शाला खिखीरपारा में कक्षा दूसरी में पढ़ता था।
अप्रैल महीने से बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूल सुबह के पाली में लग रही है। मंगलवार को रौनक स्कूल गया था, लेकिन 11 बजे छुट्टी होने पर वह जब 12 बजे तक भी घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसे ढूंढते हुए मंडी कार्यालय परिसर के पीछे नदी की तरफ जा रहे थे।
इसी दौरान उन्हें पता चला कि कुछ बच्चे नदी (Student drowned in river) की तरफ नहाने आए हुए थे। फिर काफी देर तक इधर-उधर बालक की तलाश करते हुए जब कुछ लोग आगे गए तो देखा कि एक स्थान पर बस्ता पड़ा हुआ था।
परिजन स्कूल बैग देखते ही पहचान गए। जब उन्होंने नदी की ओर देखा तो बालू में बच्चे के पैर का निशान बना हुआ था। फिर किसी अनहोनी की आशंका पर कुछ लोग पानी में उतरे तो वहां एक शव (Student drowned in river) उनके पैर से टकराया, जिसे किसी तरह से बाहर निकाला गया तो उसकी शिनाख्त रौनक सिंह के रूप में हुई। सूचना पर कुसमी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया।
मृतक के परिजन व परिचितों ने बताया कि इससे पहले बालक स्कूल की छुट्टी होने पर सीधे घर आ जाता था। लेकिन मंगलवार को वह अपने कक्षा में पढऩे वाले दो दोस्तों के साथ नदी (Student drowned in river) में नहाने चला गया और यह घटना घट गई। बालक रौनक को पानी में डूबते हुए देखकर उसके दोनों दोस्त वहां से भाग गए और किसी को कुछ बताया भी नहीं।
Dead body near river यदि समय रहते वे घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दे देते तो बालक की जान बचाई जा सकती थी। यदि नदी के किनारे बालक का बस्ता व उसके रखे कपड़े नहीं मिलते तो मंगलवार को बालक के शव (Student drowned in river) को ढूंढ पाना संभव नहीं था। मृतक के माता-पिता रायपुर में रहकर काम करते हैं, उसका चाचा कुसमी के करौंधा रोड पर स्थित सिंह फेब्रिकेशन में काम करता है।
Hindi News / Balrampur / Student drowned in river: स्कूल से छुट्टी के बाद नदी में नहाने गया था छात्र, डूबने से मौत, भाग निकले दोनों दोस्त