scriptChemical in river: कन्हर नदी में जहरीला रासायनिक पदार्थ डालकर हर दिन मार रहे मछलियां, यहां का पानी भी पीते हैं लोग | Chemical in river: Fishes are being killed by putting poisonous chemicals | Patrika News
बलरामपुर

Chemical in river: कन्हर नदी में जहरीला रासायनिक पदार्थ डालकर हर दिन मार रहे मछलियां, यहां का पानी भी पीते हैं लोग

Chemical in river: 15 दिन से लगातार नदी में डाला जा रहा है रासायनिक पदार्थ, पेयजल के रूप में भी उपयोग होता है कन्हर का पानी, लोगों के स्वास्थ्य पर मंडरा रहा है खतरा

बलरामपुरMar 09, 2025 / 08:57 pm

rampravesh vishwakarma

Chemical in river: कन्हर नदी में जहरीला रासायनिक पदार्थ डालकर हर दिन मार रहे मछलियां, यहां का पानी भी पीते हैं लोग

Dead fishes in Kanhar river

रामानुजगंज। छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर स्थित कन्हर नदी (Kanhar river) की धार धीरे-धीरे एक ओर जहां पतली होती जा रही है, वहीं दूसरी ओर पिछले 15 दिन से लगातार दर्जनों लोगों द्वारा नदी में जहरीला (Chemical in river) रासायनिक पदार्थ मिलाकर मछलियां मारी जा रही है। कन्हर नदी के पानी का उपयोग नगर के लोग पीने में भी करते हैं। ऐसे में यह रसायन मिला पानी लोगों की जान के लिए भी खतरा बन सकता है।
कन्हर नदी में ग्राम पुरानडीह में स्थित इंटक वेल से लेकर मुक्ति धाम के नीचे तक मछली मारने के लिए दर्जनों लोगों के द्वारा जहरीला रासायनिक पदार्थ पोटिया प्लस को आटे में मिलाकर (Chemical in river) नदी में डाल दिया जाता है। इसके बाद मछलियां मरनी शुरू हो जातीं हैं। मछलियों के मरने के बाद उन्हें चुनकर लोग ले जाते हैं।
यह सिलसिला विगत 15 दिन से चल रहा है। कभी भी यह खतरनाक स्वरूप ले सकता है एवं दर्जनों लोगों की जान आफत में पड़ सकती है। रासायनिक जहरीला पदार्थ (Chemical in river) की महक काफी तेज होती है। इस कारण इसके नजदीक जाना भी मुश्किल होता है परंतु लोग अपनी जान की बाजी लगाकर मछली मार कर ले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Organ donation: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: बुआ की पहल पर 50 महिलाओं ने अंगदान करने का लिया संकल्प

स्वास्थ्य के लिए हो सकता है हानिकारक

कन्हर नदी में यदि आप घूमने जाएं और अचानक से हजारों की संख्या में मछलियां मरी दिखें तो आश्चर्य में मत पडि़एगा, रासायनिक जहरीला खाद्य पदार्थ डालकर इन्हें मार दिया जा रहा है, फिर बाद में इन्हें मार्केट में बेचा जा रहा है।
जिस प्रकार से प्रतिदिन नदी में रासायनिक पदार्थ (Chemical in river) डालकर मछलियां मारी जा रहीं हंै। इससे कभी भी सैकड़ों लोगों के साथ कोई बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है, क्योंकि अधिकांश नगरवासी पीने के लिए इसी पानी का उपयोग करते हैं।
यह भी पढ़ें

Kidnapping case: छात्रा के अपहरण की कहानी निकली झूठी, सहेली के साथ भागकर चली गई है हैदराबाद!

पहुंचा पुलिस सहित नपा का अमला

लोगों द्वारा जहरीला रासायनिक पदार्थ (Chemical in river) नदी में डालकर मछलियां मारने की सूचना जैसे ही नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल को मिली तो उनके निर्देश पर नगर पालिका के विनोद केसरी सहित अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची एवं पानी में जहरीला पदार्थ डालकर मछली मार रहे लोगों को जमकर फटकार लगाई।

Chemical in river: भाग निकले लोग

नगर पालिका और पुलिस के अमले को देख मछली मार (Chemical in river) रहे लोग वहां से भाग खड़े हुए। सीएमओ सुधीर कुमार ने कहा कि इस मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए सख्त कदम उठाएंगे तथा ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। सीएमओ ने कहा कि यदि कभी भी कोई ऐसा करता है तो तत्काल सूचना दें, कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Balrampur / Chemical in river: कन्हर नदी में जहरीला रासायनिक पदार्थ डालकर हर दिन मार रहे मछलियां, यहां का पानी भी पीते हैं लोग

ट्रेंडिंग वीडियो