scriptCG News: कुंए में लाश मिली बुजुर्ग की लाश, 4 दिन से थी लापता | Elderly man's body found in a well, was missing | Patrika News
बलोदा बाज़ार

CG News: कुंए में लाश मिली बुजुर्ग की लाश, 4 दिन से थी लापता

CG News: कुएं के पास गंगा बाई की चप्पल और गोबर बीनने का धमेला मिला। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह दोपहर के समय घर में ताला लगाकर गोबर बीनने निकली होगी।

बलोदा बाज़ारApr 03, 2025 / 12:43 pm

Love Sonkar

CG News: कुंए में लाश मिली बुजुर्ग की लाश, 4 दिन से थी लापता
CG News: नगर के वार्ड 15 में रहने वाली 62 साल की गंगा बाई यादव का शव बुधवार सुबह कुएं में तैरता मिला। गंगा बाई अपने घर में अकेली रहती थीं। आसपास के लोगों के मुताबिक, वह पिछले 4 दिन से घर पर नहीं थीं।
घर पर ताला लगा था। लोग यह सोचकर चुप थे कि शायद वह किसी रिश्तेदार के घर गई होगी। गंगा बाई का शव घर से कुछ ही मीटर दूर एक खेत के कुएं में मिला। शव से बदबू आ रही थी।
यह भी पढ़ें: Sarpanch Murder Update: जादू-टोना के शक में महिला सरपंच की हत्या, धारदार हथियार से जेठ ने काटा गला, बाथरूम में मिली थी लाश

इसी से लोगों को घटना का पता चला। कुएं के पास गंगा बाई की चप्पल और गोबर बीनने का धमेला मिला। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह दोपहर के समय घर में ताला लगाकर गोबर बीनने निकली होगी। किसी कारण से ये हादसा हो गया। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह एक हादसा था या कुछ और।

Hindi News / Baloda Bazar / CG News: कुंए में लाश मिली बुजुर्ग की लाश, 4 दिन से थी लापता

ट्रेंडिंग वीडियो