Crime News: विहिप ने थाने में दर्ज कराई एफआईआर
शहर में गाय के साथ अप्राकृतिक कृत्य का मामला आया है। 55 साल के अधेड़ की इस हरकत सीसीटीवी में कैद होने के बाद इसका फुटेज सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो गया। विश्व हिंदू परिषद तक भी पहुंची। विहिप के जिलाध्रूक्ष अभिषेक तिवारी ने तत्काल थाने जाकर एफआईआर दर्ज करवाई और कार्रवाई की मांग की। पुलिस की पड़ताल में पता चला कि बलौदाबाजार के वार्ड नंबर 20 में रहने वाले बुधु यादव ने इस घटना को अंजाम दिया है। टीआई अजय झा ने बताया कि आरोपी को पशु क्रूरता अधिनियम और धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया है। कार्रवाई की मांग करने वालों में अभिषेक के साथ बजरंग दल नगर संयोजक रवि यादव, गोसेवक जागेश्वर पटेल, मन्नूलाल यादव भी शामिल थे।