फिलहाल पुलिस मृतक के कॉल डिटेल्स, निजी व्यवहार और पारिवारिक पृष्ठभूमि की जांच कर रही है, ताकि आत्महत्या की वजह स्पष्ट हो सके। संवेदनशील मामला होने के कारण पुलिस हर पहलू को गंभीरता से खंगाल रही है।
विधायक इंद्र साव बोले- बिल्कुल सामान्य था डिगेश्वर
वहीं, इस मामले में विधायक साव का कहना है कि डिगेश्वर की कुछ हफ्ते पहले शादी हुई थी। मृतक सामान्य व्यवहार वाला था। हम दोपहर में बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी गोली चलने की आवाज आई। एफएसएल टीम की जांच में तीन राउंड गोली चलने की पुष्टि हुई है। पुलिस कर रही हर पहलू की जांच
एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि विधायक के पीएसओ का शव मकान की छत पर था। शरीर में बुलेट इंजरी के निशान हैं। वारदात वाली जगह से तीन खाली बुलेट भी मिले हैं। घटना किस वजह से और कैसे हुई, इसे लेकर जांच की जा रही है। FSL की टीम मौके पर है।
बस्तर का रहने वाला था जवान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक जवान टिकेश्वर जागड़ा बस्तर का निवासी था। वह भाटापारा में विधायक की सुरक्षा में विधानसभा चुनाव के बाद से तैनात था।
आत्महत्या का कारण बना रहस्य, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस सूत्रों के अनुसार, डिगेश्वर गागड़ा ने किन परिस्थितियों में
आत्महत्या की, इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है। न तो कोई सुसाइड नोट मिला है और न ही परिजनों या सहयोगियों ने कोई ठोस वजह बताई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मृतक के मोबाइल व कॉल रिकॉर्ड्स की भी जांच की जा रही है।