यह भी पढ़ें:
CG News: सुशासन तिहार में बड़ी लापरवाही! कलेक्टर ने 2 CMO को जारी की नोटिस, जानें मामला… प्रभारी सचिव ने जिले में ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर जिला
प्रशासन की व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने अल्प अवधि में ही आम जनता तक सुशासन तिहार के उद्देश्यों एवं कार्यों की जानकारी सही तरीके से पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य किया। तीसरे दिन भी ग्राम पंचायत मुख्यालयों के अलावा सभी नगरीय निकायों में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। नगर पालिका बालोद की अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी, नगर पालिका उपाध्यक्ष कमलेश सोनी, जिला पंचायत के मुय कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे एवं अपर कलेक्टर नूतन कंवर उपस्थित थे।
प्रभारी सचिव, कलेक्टर ग्राम झलमला के ग्राम पंचायत कार्यालय में पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से आवेदन पत्रों एवं अन्य आवश्यक विषयों के संबंध में बातचीत की। आशा व्यक्त की कि आम जनता के आवेदनों का समुचित निराकरण हो सकेगा। इसके अलावा बालोद विकासखंड के ग्राम पंचायत कार्यालय उमरादाह, पड़कीभाट, लाटाबोड़ का भी अवलोकन किया। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, सामाजिक पेंशन के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया।
प्रभारी सचिव गांधी भवन में जनप्रतिनिधियों, आम जनों और आवेदकों से बातचीत कर सुशासन तिहार के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत राशन कार्ड बनाने एवं पानी के प्रबंध आदि के संबंध में से प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण कर दूसरे चरण में पात्रतानुसार तत्काल निराकरण किया जाएगा।प्रभारी सचिव ने कहा कि 10 एवं 15 ग्राम पंचायतों का कलस्टर बनाकर समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सुशासन तिहार के पहले चरण के शेष दिनों में भी जनता आवेदन प्रस्तुत करने से वंचित न रह जाए, इसके लिए अधिक प्रचार-प्रसार करने कहा।