scriptCG Suspended: मरीज का इलाज कर रहे नर्स के साथ दुर्व्यवहार, आरक्षक हुआ सस्पेंड | Constable suspended for misbehaving with a nurse treating | Patrika News
बालोद

CG Suspended: मरीज का इलाज कर रहे नर्स के साथ दुर्व्यवहार, आरक्षक हुआ सस्पेंड

CG Suspended: मरीज का इलाज कर रही स्टाफ नर्स से बदसलूकी गाली गलौज के मामले में पुलिस विभाग ने आरक्षक महेस्वर मटियारा को सस्पेंड कर दिया है।

बालोदApr 11, 2025 / 02:21 pm

Love Sonkar

कोरबा में दो पुलिस कर्मी निलंबित! वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली, SP ने की कार्रवाई
CG Suspended: जिला अस्पताल में मरीज का इलाज कर रही स्टाफ नर्स से बदसलूकी का मामला सामने आया है। बालोद थाने में आरक्षक मटियारा के खिलाफ धारा 223, 296, 351(3) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस विभाग ने आरक्षक महेस्वर मटियारा को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस के अनुसार स्टाफ नर्स ने जानकारी दी कि 8 अप्रैल को रात 8 से सुबह 8 बजे तक सर्जिकल वार्ड में ड्यूटी थी।
यह भी पढ़ें: CG Suspended News: युवक को पीट-पीटकर किया बैहरा, सहायक उप निरीक्षक को SP ने किया निलंबित..

जिला अस्पताल में भर्ती मरीज पवन ठाकुर को देखने आरक्षक महेश्वर मटियारा आया था। पवन का ट्रीटमेंट कर रही थी। आरक्षक गाली गलौज कर रहा था। व्यवधान उत्पन्न होने पर गाली गलौज करने से मना किया तो गार्ड रूपेश्वर, कृष्णा, सुपरवाइजर भीखम और ऋतुराज के सामने मुझसे विवाद कर आरक्षक चला गया। मामले में एसडीओपी देवांश राठौर ने बताया स्टाफ नर्स की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की गई। आरक्षक महेश्वर मटियारा दोषी पाया गया। उसे सस्पेंड कर दिया गया है

Hindi News / Balod / CG Suspended: मरीज का इलाज कर रहे नर्स के साथ दुर्व्यवहार, आरक्षक हुआ सस्पेंड

ट्रेंडिंग वीडियो