CG News: सीसीटीवी फुटेज को दिखाने की बात को लेकर विवाद
पुलिस के अनुसार सत्यवती गायकवाड़ ने जानकारी दी कि बुधवार रात 8.30 बजे कुणाल कुर्रे, उसका भाई भावेश कुर्रे, उसकी पत्नी घर के सामने सतनाम चौक पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज को दिखाने की बात को लेकर विवाद हो गया। 7 अप्रैल को शाम 6.10 बजे बेटा विशेष गायकवाड़ स्कूटी में पेट्रोल डलवाने पेट्रोल पंप गया था। पेट्रोल की जगह डीजल डाल दिया था, जिससे स्कूटी बंद हो गई है। घर के सामने गाली गलौज कर कुणाल ने मुझसे व बेटे से विवाद किया। हाथ मुक्के से मारपीट कर बेटे का गला दबा दिया था। राकेश देशलहरे, भगवती बंजारे, बेदूल गायकवाड़, मंजू टंडन एवं सचिन गायकवाड़ ने बीच बचाव किया। कुणाल कुर्रे ने भी थाने में उसके साथ मारपीट करने की रिपोर्ट लिखाई है।