बीएसए ने सम्बधित शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों का वेतन/मानदेय की कटौती “नो वर्क नो पे” के आधार पर करने के साथ ही सम्बंधितों से स्पष्टीकरण भी तलब किया है। कहा है कि उक्त के सम्बन्ध में सम्बन्धित कार्मिक अपना स्पष्टीकरण 07 कार्य दिवस के अन्दर सुसंगत साक्ष्यों सहित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। समयान्तर्गत व संतोषजनक स्पष्टीकरण न होने की दशा में स्पष्टीकरण पर विचार नहीं किया जायेगा। बीएसए की इस कार्रवाई से विभागीय गलियारे में हड़कम्प मच गया है।