यह पूरा मामला वारासिवनी के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है। यहां पर किशोर कटरे और प्रतिभा कटरे दोनों अलग-अलग स्कूलों में शिक्षक हैं। उनके बेटा सत्यम नीट की तैयार कर रहा है। इस पूरे मामले एसडीओपी अभिषेक चौधरी ने बताया कि हमले का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। वह मई से अगस्त तक कोटा में नीट की कोचिंग कर चुका है। वह पढ़ने ठीक-ठाक है। सत्यम के परिजन उसके भविष्य को लेकर काफी चिंतित थे। जब रात में माता-पिता ने उसे मोबाइल चलाने से मना किया तो उसने सब्बल से हमला कर दिया।
हमले में आई गंभीर चोटें
जानकारी के मुताबिक, सत्यम के माता-पिता गोंदिया के अस्पताल में इलाज चल रहा है। मां की हालात गंभीर बनी हुई है। उनके सिर, कान और दिमाग में चोटें आई हैं। साथ ही सिर का ऑपरेशन किया गया है। दोनों को आईसीयू में भर्ती किया गया है। हालांकि, सत्यम पुलिस की हिरासत में हैं।