प्रशासन एकादश की ओर से अलमास पटेल ने 77 रन, राहुल सोनी ने 28 रन, पियूष नेवारे ने 30 रन का योगदान दिया। प्रशासन एकादश के खिलाड़ी अलमास पटेल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। मैच में अंपायर की भूमिका ललित प्रधान एवं विजय सोनेकर ने निभाई। स्कोरर की भूमिका शुभम मेश्राम, संदीप भिमटे ने निभाई।
मैच के दौरान शंकर कनौजिया, रजनीश राहंगडाले, महेंद्र अमूले ने शानदार कमेंट्री की। सर्वश्रेष्ठ ड्रेस कोड एमपी आरआरडी, सर्वश्रेष्ठ कप्तान एसपी नागेंद्र सिंह, अनुशासित टीम मेडिकल एकादश, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर धानेश्वर कुशले सीआरपीएफ, मैन ऑफ़ द फाइनल अलमास पटेल, प्रशासन एकादश, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जितेंद्र वाड़ीवा, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज पियूष नेवारे, मैन ऑफ़ द सीरीज पियूष नेवारे, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक सुधीर चौधरी, सर्वश्रेष्ठ कैच आतिश बिसेन को चुना गया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत भोज, ओमेंद्र बिसेन, नईम खान, आकाश श्रीवास्तव, बिसन नगपुरे, सुनील कोरे, संजय बिसेन, अखिलेश ठाकुर, माही चौहान, मनीष जैन, महेश दवने, रजनीश राहंगडाले, महेंद्र सिंह उइके, यूवी शैलेंद्र गुमास्ता सहित समस्त साथियों ने खेल प्रेमी जनता का आभार व्यक्त किया।