scriptAzamgarh News: “आज की रात आखिरी होगी “यह लिखकर युवक ने किया फेसबुक पर पोस्ट,मेटा एआई डिटेक्टर ने तुरंत दी पुलिस को सूचना | Azamgarh News: "Tonight will be the last night" the young man wrote this and posted it on Facebook, Meta AI detector immediately informed the police | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: “आज की रात आखिरी होगी “यह लिखकर युवक ने किया फेसबुक पर पोस्ट,मेटा एआई डिटेक्टर ने तुरंत दी पुलिस को सूचना

आजमगढ़ में एक युवक ने विषाक्त पदार्थ की डिब्बी के साथ फेस बुक पर पोस्ट लिखा, “आज की रात आखिरी होगी।” इस बात को फेसबुक के मेटा एआई डिटेक्टर ने तुरंत डिटेक्ट करते हुए डीजीपी हेडक्वार्टर के मीडिया सेल को तुरंत मैसेज भेजा। नई टेक्नोलॉजी की मदद से पुलिस ने लोकेशन के आधार पर तत्काल उस जगह पहुंच कर युवक की जान बचा ली।

आजमगढ़Apr 24, 2025 / 02:28 pm

Abhishek Singh

azamgarh news

azamgarh news

आजमगढ़ में एक अनोखा मामला सामने आया है। आजमगढ़ में एक युवक ने विषाक्त पदार्थ की डिब्बी के साथ फेस बुक पर पोस्ट लिखा, “आज की रात आखिरी होगी।” इस बात को फेसबुक के मेटा एआई डिटेक्टर ने तुरंत डिटेक्ट करते हुए डीजीपी हेडक्वार्टर के मीडिया सेल को तुरंत मैसेज भेजा। नई टेक्नोलॉजी की मदद से पुलिस ने लोकेशन के आधार पर तत्काल उस जगह पहुंच कर युवक की जान बचा ली। इसके साथ ही पुलिस ने उनकी काउंसलिंग भी की। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने विषाक्त पदार्थ की जगह नींद की गोलियां खायीं थीं।

पुलिस ने युवक को आत्महत्या करने से रोका और पूछताछ की। युवक ने बताया कि वह एक लड़की से बात करता था, लेकिन लड़की के फोन पर बात करने से इनकार करने के बाद उसने यह कदम उठाने का मन बनाया। उसने विषाक्त पदार्थ की जगह नींद की गोलियां खा ली थीं। पुलिस ने तुरंत डॉक्टर की मदद से उसका घर पर ही इलाज कराया और भविष्य में ऐसा कदम न उठाने के लिए काउंसलिंग की। आजमगढ़ पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई और मेटा एआई की सतर्कता ने एक अनमोल जिंदगी को बचा लिया। यह घटना तकनीक और पुलिस की समन्वित कार्यप्रणाली का बेहतरीन उदाहरण है।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: “आज की रात आखिरी होगी “यह लिखकर युवक ने किया फेसबुक पर पोस्ट,मेटा एआई डिटेक्टर ने तुरंत दी पुलिस को सूचना

ट्रेंडिंग वीडियो