ट्रस्ट महामंत्री चंपत राय का बयान
श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि चैत्र नवरात्रि और रामनवमी के अवसर पर ट्रस्ट द्वारा विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू समाज में अबूझ मुहूर्त माना जाता है, और इसी दिन शुभ कार्यों की शुरुआत की जाती है। इस बार यह तिथि 30 मार्च 2025 को थी, जिसके बाद राम जन्मभूमि मंदिर में विभिन्न आयोजन प्रारंभ किए गए।
अयोध्या में रामकथा का आयोजन
राम जन्मभूमि में 29 मार्च की शाम से रामकथा का आयोजन शुरू हुआ, जो 6 अप्रैल तक चलेगा। यह कथा प्रतिदिन अंगद टीला के प्रांगण में सायंकाल 4 बजे से होगी। कथा का समापन राम जन्मोत्सव के साथ होगा। विशेष आरती और छप्पन भोग
चंपत राय ने आगे बताया कि चैत्र शुक्ल नवमी को भगवान श्रीराम के जन्म के समय विशेष आरती होगी। इस अवसर पर भगवान को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राम सूर्यवंश में जन्मे थे और पिछले वर्ष की तरह इस बार भी उनके ललाट पर सूर्य की किरणों से तिलक करने का प्रयोग किया जाएगा। चार मिनट तक सूर्य की किरणें रामलला के ललाट को प्रकाशित करेंगी, जैसा कि पिछले वर्ष सफलतापूर्वक किया गया था।