Ayodhya Latest News: बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने राम मंदिर और हनुमान जी के मॉडल की घड़ी पहनते ही कुछ संगठन उन्हें ट्रोल करने लगे हैं। जबकि अयोध्या के संतों ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए नाराजगी व्यक्त की है। शशिकांत दास ने कहा कि सलमान खान अगर रामलला और हनुमान जी की घड़ी पहन रहे हैं। तो वह स्वागत योग्य है। मौलाना को इसका विरोध नहीं करना चाहिए। मौलाना स्वयं भी कल हिंदू थे। बाद में उन्होंने धर्म परिवर्तन करते हुए मुस्लिम धर्म अपनाया है।
पदमश्री शरीफ बोले- मेरे लिए ना कोई हिंदू ना कोई मुसलमान बल्कि सभी इंसान
अयोध्या के पदमश्री से सम्मानित शरीफ ने कहा कि सलमान खान के राम मंदिर मॉडल की घड़ी पहनने पर किसी को विरोध नहीं करना चाहिए। सभी को हर धर्म का सम्मान करना चाहिए। मैं पिछले 40 सालों से बिना कोई धर्म और जाति देखे लावारिस लाशों का दाह संस्कार करता हूं। मेरे लिए ना कोई हिंदू है। और ना ही मुसलमान है। हमें सभी जाति धर्म में सिर्फ इंसान ही दिखते हैं। यह भी पढ़ें