अयोध्या में रामनवमी को लेकर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए हैं। ड्रोन के माध्यम से पवित्र सरयू जल का श्रद्धालुओं पर छिड़काव किया जा रहा है।अभिजीत मुहूर्त यानी विजय मुहूर्त में रामलला के ललाट पर 4 मिनट तक सूर्य तिलक हुआ। इस दौरान मंदिर की सारी लाइट बंद कर दी गई। ताकि श्रद्धालु सूर्य तिलक को स्पष्ट रूप से देख सकें। यह एक बहुत ही दुर्लभ संयोग रहा।
सूर्य तिलक का सीधा प्रसारण पूरी दुनिया ने देखा
सूर्य तिलक को लेकर शनिवार को आखिरी ट्रायल किया गया था। आठ मिनट तक चले इस ट्रायल के दौरान इसरो के साथ-साथ आईआईटी रुड़की और आईआईटी चेन्नई के एक्सपर्ट भी मौजूद रहे थे। रामलला का दूसरी बार हुआ सूर्य तिलक, 20 वर्ष तक लगातार सूर्य तिलक होता रहेगा
रामनवमी पर दूसरी बार रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक किया गया है। इसका सीधा प्रसारण देश-दुनिया के लोगों ने देखा। बीते साल भी रामनवमी के अवसर पर भगवान श्री राम का सूर्य तिलक किया गया था। ट्रस्ट ने फैसला लिया है, कि अगले 20 वर्षों तक लगातार सूर्य तिलक होता रहेगा।