scriptअयोध्या में रामनवमी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, रामलला के सूर्य तिलक के साथ दीपों से नहाई ‘रामनगरी’ | A wave of devotion surged on Ram Navami in Ayodhya | Patrika News
अयोध्या

अयोध्या में रामनवमी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, रामलला के सूर्य तिलक के साथ दीपों से नहाई ‘रामनगरी’

Ayodhya Ram Mandir: “नवमी तिथि मधुमास पुनीता…” के साथ भावविभोर हुए श्रद्धालु,दोपहर 12 बजे गूंजा शंखनाद, दीपोत्सव में जले ढाई लाख दीप। राममय हुई अयोध्या, जगह जगह दिखा उल्लास, दुनियाभर से पहुंचे श्रद्धालु, आसमां में गूंजा जय श्रीराम। 

अयोध्याApr 06, 2025 / 08:03 pm

Nishant Kumar

Ayodhya

Ayodhya

Ayodhya Ramlala Suryatilak: देवेंद्र सिंह राठौड़/ अयोध्या: अयोध्या नगरी रविवार को एक बार फिर उस दिव्य क्षण की साक्षी बनी, जब त्रेता युग में भगवान श्रीराम का धरती पर प्राकट्य हुआ था। रामनवमी के पावन पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू तट से लेकर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक उमड़कर भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया।

नम हो गई श्रद्धालुओं की आखें

Ayodhya
दोपहर ठीक 12 बजे जैसे ही भगवान रामलला के जन्म की घड़ी आई, मंदिर प्रांगण में शंखनाद गूंज उठा, घंटे-घड़ियाल बजने लगे और जय श्रीराम के नारों से अयोध्या का कण-कण गूंज उठा। हजारों श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं। रामलला के सूर्य तिलक, विशेष श्रृंगार और जन्माभिषेक का दृश्य देख भक्त अभिभूत हो उठे।इस दौरान जब संतों और श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से तुलसीदासजी का दोहा- “नवमी तिथि मधुमास पुनीता, सुकल पच्छ अभिजित हरि प्रीता। मध्यान काल परम अनुहावा, सरजू तीर प्रगट भए श्रिरघु राजा॥”  का उच्चारण किया, तो मानो वह दिव्य क्षण फिर सजीव हो उठा।

श्रद्धालु बोले – “जैसे सच में राम प्रकट हुए हों”

Ayodhya
प्रयागराज से आए एक श्रद्धालु ने भावुक होकर कहा, “इस दोहे को हमने बचपन से सुना, लेकिन आज पहली बार उस क्षण को महसूस किया है। जैसे वाकई सरयू के तट पर राम प्रकट हुए हों।”सुबह से रात तक मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा। बच्चे, महिलाएं, युवा, बुजुर्ग हर कोई राममय दिखा।

एक झलक पाने को बेताब दिखे श्रद्धालु, बोले: रोम-रोम में बसे हैं राम

Ayodhya
रामलला की एक झलक पाने को देशभर से लोग अयोध्या पहुंचे। अलसुबह से ही मंदिर में दर्शन के लिए लंबी कतारें लग गईं। तेज धूप भी भक्तों की आस्था को डिगा न सकी। हनुमानगढ़ी, रामपथ, सरयू तट और श्रीराम जन्मभूमि परिसर हर जगह भक्ति की लहर दौड़ती रही। रामनगरी की हर गली में भजन मंडलियां, मार्गों पर शोभायात्राएं, और हर चेहरे पर भक्ति का तेज दिखाई  दिया। झांकियों में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के स्वरूपों में सजे बच्चों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

“रामनवमी सिर्फ पूजा नहीं, एक अनुभूति है”

Ayodhya
वाराणसी से आए एक युवा जोड़े ने कहा, “हमने टीवी पर बहुत कुछ देखा, लेकिन यहां आकर जाना कि रामनवमी क्या होती है। यह केवल एक पूजा नहीं, बल्कि आत्मा से जुड़ी अनुभूति है।”। वहीं,एक बुजुर्ग श्रद्धालु ने भावुक होकर कहा, “भगवान के दर्शन हो गए, अब जीवन पूरा हो गया।”

मंदिर परिसर में दीपोत्सव मनाया गया

Ayodhya
छोटे मंदिरों को भी सजाया गया
शाम होते ही सरयू घाट और मंदिर परिसर में दीपोत्सव मनाया गया, जिसमें ढाई लाख दीपों की रोशनी से अयोध्या जगमगा उठी। यह दृश्य न सिर्फ श्रद्धालुओं, बल्कि पूरे देश और विश्व ने टीवी और सोशल मीडिया के माध्यम से देखा।
यह भी पढ़ें

रामनवमी के अभिजीत मुहूर्त पर श्री रामलला के ललाट पर लगा सूर्य तिलक, देखें वीडियो

पूरी दुनिया ने देखा सूर्य तिलक, ढाई लाख दीपों से सजी सरयू

Ayodhya
रामनवमी के अवसर पर न केवल श्रीराम जन्मभूमि, बल्कि पूरी अयोध्या दीपों, फूलों और भक्ति की रोशनी से जगमगा उठी। सुबह 9:30 बजे से जन्मोत्सव की विधियां शुरू हुईं। अभिषेक, श्रृंगार और आरती के बाद दोपहर 12 बजे भगवान रामलला का सूर्य तिलक हुआ। ड्रोन के माध्यम से श्रद्धालुओं पर सरयू जल की फुहारें छोड़ी गईं।ड्रोन पर जय श्री राम लिखा था।

अयोध्या से अन्य झलकियां…

Ayodhya
जगह जगह शरबत का वितरण हुआ
Ayodhya
आने जाने के लिए 3-4 किलोमीटर तक लगाने पड़ें चक्कर
Ayodhya
सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद दिखी
Ayodhya
जयश्री राम लिखा था ड्रोन पर

Hindi News / Ayodhya / अयोध्या में रामनवमी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, रामलला के सूर्य तिलक के साथ दीपों से नहाई ‘रामनगरी’

ट्रेंडिंग वीडियो