टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक हैचबैक टियागो EV पर अप्रैल 2025 में छूट की पेशकश की गई है। कंपनी की ओर से दी जा रही इस छूट का लाभ ग्राहक अधिकतम 85,000 रुपये तक उठा सकते हैं। इसमें नकद छूट के साथ-साथ एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। हालांकि छूट की राशि वेरिएंट और डीलरशिप के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।
टाटा टियागो EV दो बैटरी पैक ऑप्शन में उपलब्ध है। पहला वेरिएंट 19.2kWh की बैटरी के साथ आता है, जबकि दूसरे वेरिएंट में 24kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि छोटी बैटरी वाला वेरिएंट एक बार चार्ज होने पर लगभग 250 किलोमीटर की रेंज देता है। वहीं, बड़ा बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर लगभग 315 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। हालांकि, वास्तविक रेंज सड़क की स्थिति, मौसम और ड्राइविंग स्टाइल पर निर्भर करती है।
फीचर्स की बात करें तो टियागो EV में कई ऐसी सुविधाएं दी गई हैं जो इस सेगमेंट की कारों में आम तौर पर देखने को नहीं मिलतीं। इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर हार्मन साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फोल्डेबल ORVM, रेन-सेंसिंग वाइपर्स और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स शामिल हैं।
कैसे हैं सेफ्टी फीचर्स?
सुरक्षा के लिहाज से टियागो EV में डुअल फ्रंट एयरबैग्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
Tata Tiago EV की कीमत?
टाटा टियागो EV की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 11.14 रुपये लाख तक जाती है।
डिस्क्लेमर – यहां बताया गया डिस्काउंट अलग-अलग जगह और डीलर के हिसाब से बदल सकता है। हो सकता है आपके शहर में ये छूट कम या ज्यादा हो। इसलिए कार खरीदने से पहले अपने नजदीकी डीलर से पूरी जानकारी जरूर लें।