Jawa 42 FJ Spied: कॉस्मेटिक बदलाव और बॉबर जैसा लुक
स्पाई तस्वीरों में देखा गया कि बाइक के लेफ्ट साइड पर एक्जॉस्ट गायब है। इसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे शायद अंडरबेली एग्जॉस्ट दिया गया हो, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बाइक की ओवरऑल स्टाइलिंग पुरानी जैसी ही है, लेकिन कुछ बदलाव जरूर देखे गए हैं; जैसे कि छोटी सीट और कटा हुआ टेल सेक्शन, जिससे बाइक को बॉबर स्टाइल लुक देने की कोशिश की गई है।
डिजाइन में बड़े बदलाव नहीं
बाकी डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं। बाइक में पहले की तरह गोल हेडलैंप, सीधी राइडिंग पोजिशन, लंबा एग्जॉस्ट पाइप, और चौड़ा रियर फेंडर दिया गया है। अब ये साफ नहीं है कि बाइक में वाकई अंडरबेली एग्जॉस्ट होगा या नहीं? ये भी पढ़ें- स्मार्ट फीचर्स और डिजिटल अपडेट के साथ आई 2025 Hero Super Splendor Xtech, जानें कीमत? इंजन और परफॉर्मेंस पहले जैसा
नई Jawa 42 FJ में वही पुराना 334cc का लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन इस्तेमाल किया जाएगा, जो 29.17 PS की पावर और 29.62 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स और ड्यूल चैनल ABS मिलेगा, जैसा कि मौजूदा वर्जन में मिलता है। मौजूदा Jawa 42 FJ की कीमत 2.15 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।
2025 Jawa 42 FJ में फिलहाल सिंगल साइड एग्जॉस्ट के अलावा कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया है। बाइक में अभी भी सिंगल पीस सीट, ग्रैब रेल, और हल्का अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट देखने को मिलता है।
ये भी पढ़ें- नए लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ आई 2025 Citroen C3, कीमत 6.23 लाख रुपये से शुरू क्या Royal Enfield को दे पाएगी टक्कर?
Jawa 42 FJ का नया लुक और सिंगल एग्जॉस्ट सेटअप इसे थोड़ा अलग जरूर बनाता है, लेकिन सवाल ये है कि क्या यह बदलाव फैंस को आकर्षित करेगा? Royal Enfield का राइडिंग एक्सपीरियंस और ब्रांड की ताकत बहुत बड़ी है। हालांकि Jawa के लिए यह टक्कर आसान नहीं होगी, फिर भी अगर इसकी कीमत और परफॉर्मेंस सही रही, तो यह बाइक Royal Enfield के मुकाबले एक शानदार विकल्प बन सकती है।