Maruti Brezza
मारुति की सब-कॉम्पैक्ट SUV ब्रेज़ा पर भी इस महीने खास छूट दी जा रही है। इसके VXi और LXi वेरिएंट (मैनुअल और ऑटोमेटिक) पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। वहीं, ZXi और ZXi+ वेरिएंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कंज़्यूमर डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Maruti Swift
पॉपुलर हैचबैक मारुति स्विफ्ट पर कंपनी 50,000 रुपये तक की छूट दे रही है, जो पेट्रोल मैनुअल और एएमटी वेरिएंट्स पर लागू है। स्विफ्ट का सीएनजी वर्जन खरीदने पर ग्राहक 45,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यह कार 1.2L Z-Series पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 82bhp की पावर देती है।
Maruti Celerio
सेलेरियो हैचबैक पर इस अप्रैल में 65,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके एएमटी वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस, कंज़्यूमर स्कीम और स्क्रैपेज बेनिफिट्स के ज़रिए यह बचत की जा सकती है। वहीं, मैनुअल और सीएनजी वेरिएंट्स पर 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Maruti S-Presso
मारुति एस-प्रेसो पर AMT वेरिएंट्स पर 60,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके पेट्रोल मैनुअल और सीएनजी वेरिएंट्स पर कंपनी 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। यह कार भी 1.0L, 3-सिलेंडर इंजन के साथ आती है।
Maruti Alto K10
एंट्री लेवल हैचबैक ऑल्टो K10 पर पेट्रोल मैनुअल और एएमटी वर्जन पर 65,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसका सीएनजी वेरिएंट 60,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है। इसमें 1.0L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 67bhp की पावर देता है।