scriptगुरु हो रहे अतिचारी, इन 5 राशियों को रहना होगा सतर्क, हो सकता है धन हानि | Atichari Guru Gochar 2025 becoming aggressive Guru Rashi Parivartan 5 zodiac signs have to be cautious | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

गुरु हो रहे अतिचारी, इन 5 राशियों को रहना होगा सतर्क, हो सकता है धन हानि

Atichari Guru Gochar 2025: ग्रहों के अतिचारी होने का अर्थ है कि ग्रहों की चाल बढ़ना, मई में गुरु अतिचारी हो रहे हैं। ग्रहों के हर राशि परिवर्तन का सकारात्मक नकारात्मक असर पड़ता है। अब बृहस्पति अतिचारी होने से 5 राशियों को सतर्क होना रह सकता है (Guru Rashi Parivartan) ।

भारतApr 22, 2025 / 08:53 am

Pravin Pandey

Atichari Guru Gochar 2025

Atichari Guru Gochar 2025: अतिचारी गुरु गोचर 2025

Guru Rashi Parivartan: भाग्य के कारक गुरु का राशि परिवर्तन 14 मई को हो रहा है, इस समय ही गुरु अतिचारी भी हो रहे हैं। आइये जानते हैं कि इसका किन 5 राशियों पर दुष्प्रभाव होगा (Atichari Guru Gochar 2025) ।


वृषभ राशि (Atichari Guru Gochar 2025 On Taurus)

बृहस्‍पति आय और पारिवारिक संपत्ति के कारक हैं। आमतौर पर गुरु सौभाग्‍य, आर्थिक समृद्धि और मजबूत नैतिक मूल्‍यों को बढ़ाते हैं।

लेकिन वृषभ राशि के आठवें भाव का स्‍वामी होने की वजह से बृहस्‍पति वृषभ राशि वालों के लिए वित्तीय समस्‍याएं पैदा कर सकते हैं। वहीं अतिचारी बृहस्‍पति आपकी सेहत पर भी नकारात्‍मक प्रभाव डालेंगे हालांकि कुछ लाभ भी दे सकते हैं। यह समय आपके लिए औसत रहेगा।
ये भी पढ़ेंः

Guru Gochar 2025: गुरु की तेज चाल इन 4 राशियों की खोल देगी किस्मत, 2032 तक मिलेगा गुरु का आशीर्वाद

मिथुन राशि (Atichari Guru Gochar 2025 On Gemini)

मिथुन राशि के लिए बृहस्पति पहले घर में गोचर करने जा रहे हैं। इस गोचर से उत्पन्न किसी भी प्रकार के अप्रिय विचार से बचने के आपको सतर्क रहना होगा। इसके आपको दीर्घकालिक लाभ मिलने को संभावना कम है।
बृहस्पति के अतिचारी होने से मिथुन राशि वालों को काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है या नौकरी में बदलाव करना पड़ सकता है लेकिन ये विकल्प उतने अच्छे नहीं होंगे जितनी आप उम्मीद कर रहे हैं।
इस समयावधि में व्यापारियों को अपनी उम्मीद के अनुसार लाभ न मिलने से चिंता हो सकती है। हालांकि आप आर्थिक रूप से स्थिर हो सकते हैं लेकिन फिर भी आपको लगेगा कि आपको आमदनी आपके खर्चों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है। आपके और आपके पार्टनर के बीच अहंकार के कारण मतभेद हो सकते हैं जिससे आपके रिश्ते का संतुलन बिगड़ सकता है।

कर्क राशि (Atichari Guru Gochar 2025 On Cancer)

कर्क राशि वालों को बृहस्पति के अतिचारी होने पर दायित्वों को संभालने में कठिनाई हो सकती है। इस समय आपको लोन लेने का दबाव हो सकता है। नौकरी में दबाव महसूस होगा। व्यापारी नई चीजें करने के लिए प्रेरित हो सकते हैं जिससे उन्हें पैसा कमाने में मदद मिलेगी। हालांकि, सफलता के लिए सावधानी से योजना बनानी होगी।
ये भी पढ़ेंः

Guru Atichari 2025: 7 साल तक गुरु रहेंगे अतिचारी, बृहस्पति की स्पीड बढ़ने पर घटी हैं बड़ी घटनाएं, जानें अब क्या हो सकता है

वृश्चिक राशि (Atichari Guru Gochar 2025 On Scorpio)

अतिचारी बृहस्‍पति वृश्चिक राशि के आठवें भाव में होगा, जिससे वृश्चिक राशि वालों के लिए कुछ कठिनाई हो सकती हैं। इस समय अगर आप नौकरी के नए अवसरों को अनदेखा करते हैं, तो आपको अपने करियर में परेशानियां हो सकती हैं। इस समय में आपको अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों से बात करते समय सावधान रहना होगा। इस दौरान कार्यक्षेत्र में समस्‍याएं पैदा हो सकती हैं।

यदि आप व्‍यवसायी हैं तो आपके अवसरों और आमदनी में गिरावट की आशंका है। इन अड़चनों से उबरने के लिए व्‍यवस्थित योजना बनाना आवश्‍यक है। हालांकि धन सामान्‍य रूप से ही कमाएंगे। अगर आप पैसा कमा भी लेते हैं तो भी बचत मुश्किल है।


मकर राशि (Atichari Guru Gochar 2025 On Makar Rashi)

मकर राशि के छठे भाव में बृहस्‍पति अतिचारी होंगे। इससे मकर राशि वालों को अप्रत्‍याशित आय हो सकती है। बृहस्‍पति के अतिचारी होने के दौरान लोन लेना भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
आप अपने काम में अधिक रूचि लेंगे और सेवा भावना से काम करेंगे, संतुष्ट रहेंगे। अगर आप व्यापार करते हैं तो आपको इस समय अपने व्‍यवसाय के दायरे को सीमित करने की जरूरत रहेगी। लेकिन मुनाफा कमाना कठिन हो सकता है। आपके खर्च बढ़ेंगे और वित्तीय नुकसान हो सकता है, जिससे नई जिम्‍मेदारियों के चलते लोन लेने की जरूरत हो सकती है।

#Rashifal-2025 में अब तक

Hindi News / Astrology and Spirituality / गुरु हो रहे अतिचारी, इन 5 राशियों को रहना होगा सतर्क, हो सकता है धन हानि

ट्रेंडिंग वीडियो