राहु कमजोर होने पर इन बुरी आदतों की लगती है लत (Bad Habits Develop From Bad Rahu )
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली यदि राहु पीड़ित या कमजोर हो तो व्यक्ति को नकारात्मक प्रभाव झेलने पड़ते हैं। यह जातक को बुरी लत लगाता है। पीड़ित राहु के प्रभाव से जातक छल, कपट और धोखा करता है।राहु खराब होने पर व्यक्ति में मांस, शराब और अन्य मादक पदार्थों के सेवन की लत बढ़ती है। इसके अलावा बुरे कर्म, चोरी, हिंसा जादू से जुड़े काम में रूझान बढ़ता है। इसके अलावा व्यक्ति का झुकाव आखेट, कानूनी पचड़ों में फंसता है।
साथ ही पीड़ित राहु व्यक्ति को अधर्मी बनाता है। इसके प्रभाव में आकर जातक दूसरों को परेशान करता है। यदि ऐसा हो तो जातकों को राहु से संबंधित उपाय करने चाहिए। ज्योतिष में राहु ग्रह की शांति के उपाय बताए गए हैं।
ये स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ती है (Health Problem From Rahu)
पीड़ित राहु के कारण व्यक्ति को शारीरिक समस्याएं भी परेशान करती हैं, उसे रोग लगते हैं। इसके कारण जातक को हिचकी, पागलपन, आंतों की समस्या, अल्सर, गैस्ट्रिक आदि होती हैं।
इन मादक पदार्थों की लत बढ़ती है (Addiction To Drugs)
मांस, शराब, गुटका, तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट और अन्य मादक पदार्थ की लत व्यक्ति में बढ़ती है। इसके साथ ही उसका रूझान जुआ की ओर बढ़ता है, कूड़े का ढेर आसपास लगा होता है।
राहु शांति के उपाय (Remedies For Peace)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपमें ये लक्षण दिखें तो आपको राहु शांति के उपाय करने चाहिए। आइये जानते हैं राहु शांति के उपाय 1.यदि राहु कमजोर है तो व्यक्ति को नागरमोथ की जड़ की ताबीज पहननी चाहिए।
राहु का तांत्रिक मंत्र
ॐ रां राहवे नमः
राहु का बीज मंत्र
ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः