विभाग ने कहा-नहीं मिली पूरी किताब
सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक रीवा से किताब का जो अलॉटमेंट उन्हें मिलना है वह पूरा नहीं मिल पाया है जिसके कारण सभी विद्यालयों में इसका वितरण कार्य नहीं हुआ है। जो भी किताब मिली हैं उसे बीआरसी धीरे-धीरे विद्यालयों को वितरित कर रहे हैं। विद्यालय में किताब नहीं होने से पढ़ाई की समस्या पर विभाग का कहना है कि जल्द से जल्द इसको लेकर व्यवस्था बनाई जा रही है।
जिले में कक्षावार इतनी किताबें की जानी हंै वितरित
1- 20994 2- 20994 3- 27993 4- 30565 5- 34076 6- 53361 7- 84816 8- 68463 कुल 341053