scriptप्रवेश उत्सव हो गया, अधिकांश स्कूलों में बच्चों को अब तक नहीं बंटी पुस्तकें | Patrika News
अनूपपुर

प्रवेश उत्सव हो गया, अधिकांश स्कूलों में बच्चों को अब तक नहीं बंटी पुस्तकें

अब तक 74 प्रतिशत किताब ही रीवा से मिली, कैसे होगी पढ़ाई

अनूपपुरApr 05, 2025 / 11:59 am

Sandeep Tiwari

जिले के शासकीय विद्यालयों में 1 अप्रेल से प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है लेकिन अभी तक शत प्रतिशत विद्यालयों में पुस्तक का वितरण नहीं हो पाया है। ऐसे मे विद्यालयों में किस तरह से शैक्षणिक कार्य संपन्न होगा इसको लेकर के यहां अध्ययन छात्र-छात्राओं के साथ ही अभिभावक भी चिंतित हैं। जिले भर में 1232 शासकीय विद्यालय संचालित हैं जहां 60 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं। 1 अप्रैल प्रवेश उत्सव के दौरान विद्यालय में पुस्तकों का वितरण होना था लेकिन अभी तक जिले में सभी किताबें पहुंच नहीं पाई हैं जिसके कारण इसका वितरण कार्य प्रभावित हो रहा है। ज्यादातर विद्यालयों में अभी तक किताबें नहीं पहुंच पाई हंै जिसके कारण उन्हें प्रवेश उत्सव पर्व बिना किताबों के ही मनाना पड़ा। जिले में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए कुल 3 लाख 41 हजार 53 किताबों का वितरण किया जाना है जिनमें से अभी तक 2 लाख 51 हजार 664 किताब ही बीआरसी को प्राप्त हुई है जो कुल किताबों का 74 प्रतिशत है। 2 लाख 37 हजार 444 किताबों को बीआरसी ने विद्यालयों को वितरण के लिए भेजा है जिनमें से विद्यालयों को 2 लाख 36 हजार 918 किताब प्राप्त हुई है। अभी तक 2 लाख 1404 किताब जिले के विद्यालयों को प्राप्त हुई है जिनका वितरण का कार्य विद्यालय कर रहे हैं।

विभाग ने कहा-नहीं मिली पूरी किताब

सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक रीवा से किताब का जो अलॉटमेंट उन्हें मिलना है वह पूरा नहीं मिल पाया है जिसके कारण सभी विद्यालयों में इसका वितरण कार्य नहीं हुआ है। जो भी किताब मिली हैं उसे बीआरसी धीरे-धीरे विद्यालयों को वितरित कर रहे हैं। विद्यालय में किताब नहीं होने से पढ़ाई की समस्या पर विभाग का कहना है कि जल्द से जल्द इसको लेकर व्यवस्था बनाई जा रही है।

जिले में कक्षावार इतनी किताबें की जानी हंै वितरित

1- 20994

2- 20994

3- 27993

4- 30565

5- 34076

6- 53361

7- 84816
8- 68463

कुल 341053

Hindi News / Anuppur / प्रवेश उत्सव हो गया, अधिकांश स्कूलों में बच्चों को अब तक नहीं बंटी पुस्तकें

ट्रेंडिंग वीडियो