पकड़े जाते ही फूटा गुस्सा
घटना दोपहर 3 से शाम 6 बजे के बीच चल रही बीबीए तृतीय वर्ष ‘फंक्शनल मैनेजमेंट’ परीक्षा के दौरान हुई। करीब 4:30 बजे एक महिला परीक्षक ने छात्रा को मोबाइल से नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इस पर छात्रा भड़क गई और पहले अपनी उत्तरपुस्तिका फाड़ दी। फिर गुस्से में आकर उसने परीक्षा दे रहे एक छात्रा और एक छात्र की भी कॉपी छीनकर फाड़ दी।कॉपी के टुकड़े उड़ाए, फिर हुई फरार
छात्रा ने अपनी उत्तरपुस्तिका के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और कक्षा में शोर मचाते हुए बाहर भाग निकली। कॉलेज प्रशासन ने तुरंत गंज थाने को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि तब तक छात्रा कॉलेज परिसर से गायब हो चुकी थी।छात्रों को मिला अतिरिक्त समय
कॉपी फाड़े जाने से प्रभावित छात्रों को कॉलेज प्रशासन ने नई उत्तरपुस्तिकाएं देकर परीक्षा दोबारा शुरू करने का अवसर दिया और उन्हें अतिरिक्त समय भी दिया गया। छात्रों ने घटना पर नाराजगी जताई और कहा कि मानसिक रूप से उन्हें झटका लगा है, जिससे उनके प्रदर्शन पर असर पड़ेगा। यह भी पढ़ें