scriptएमपी के इस छोटे से गांव में दूर-दूर से आ रहे तांत्रिक, ये है वजह.. | mp news Tantrik are coming from far away places to this small village | Patrika News
अनूपपुर

एमपी के इस छोटे से गांव में दूर-दूर से आ रहे तांत्रिक, ये है वजह..

mp news: हर दिन तांत्रिक व नए नए लोगों के गांव में आने से चर्चाओं में आया गांव…।

अनूपपुरMar 09, 2025 / 08:36 pm

Shailendra Sharma

village
mp news: मध्यप्रदेश का एक गांव इन दिनों काफी चर्चाओं में है और इस गांव के चर्चाओं में आने का कारण है इस गांव में दूर-दूर से तांत्रिक और लोगों का पहुंचना। ये गांव है अनूपपुर जिले का रेउला और यहां तांत्रिकों और लोगों के दूर-दूर से पहुंचने का कारण है गांव में खिलने वाला पलाश का फूल। पलाश के इसी फूल को लेने के लिए दूर-दूर से तांत्रिक और लोग लेने के लिए गांव पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ तांत्रिक तो पलाश के पेड़ के नीचे तंत्र क्रियाएं भी रात में कर रहे हैं।
white palash

अनूपपुर जिले के रेउला गांव में इन दिनों हर रोड बड़ी-बड़ी गाड़ियों में लोग पहुंच रहे हैं। कई तांत्रिक भी गांव में आ रहे हैं और हर किसी को सफेद पलाश के फूल की तलाश है। गांव के रहने वाले अमित कुमार ने बताया कि रोजाना गांव में नए नए लोग आते हैं जिनमें तांत्रिक भी शामिल हैं। हर कोई आकर गांव में खिलने वाले सफेद पलाश के फूल के बारे में पूछते हैं। इतना ही नहीं गांव में जिस जगह सफेद पलाश के फूल का पेड़ है उसके नीचे रोजाना सुबह पूजा-पाठ की सामग्री भी मिलते है।

यह भी पढ़ें

पति के सामने पत्नी से की शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड, फिर हुआ ये…

white palash flower

गांव के दूसरे लोगों का कहना है कि सफेद पलाश का फूल चमत्कारी माना जाता है और इसलिए तंत्र क्रियाओं में भी इसका उपयोग होता है। कहते हैं कि सफेद पलाश का फूल मां लक्ष्मी की सिद्धि सहित अन्य तांत्रिक क्रियाओं में भी उपयोग होता है। इतना ही नहीं आयुर्वेद में भी इसका बड़ा महत्व है और इसके फूल का तकिया बनाकर रखने से सिर दर्द से राहत मिलती है जबकि पलाश के पेड़ की छाल का उपयोग पीलिया की बीमारी में किया जाता है।

Hindi News / Anuppur / एमपी के इस छोटे से गांव में दूर-दूर से आ रहे तांत्रिक, ये है वजह..

ट्रेंडिंग वीडियो