अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से विख्यात मैनपाट में युवक-युवती (Shameful act by couple) की शर्मनाक करतूत सामने आई है। दोनों शनिवार की सुबह यहां स्थित बौद्ध मंदिर में दर्शन करने घुसे थे। इस दौरान दोनों के अलावा और कोई नहीं था। दर्शन करने के बाद अचानक उनकी नीयत बदल गई और वे इधर-उधर ताक-झांक करने लगे। इसके बाद उन्होंने मंदिर की दानपेटी से कुछ रुपए व सामान चोरी की और फरार हो गए। यह पूरी घटना मंदिर के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब पुलिस आरोपी युवक-युवती की खोजबीन में जुट गई है।
मैनपाट के रोपाखार में पुराना बौद्ध मंदिर स्थित है। मैनपाट में आने वाले सैलानी मंदिर में दर्शन करने आते हैं। इसी कड़ी में शनिवार की सुबह 7.20 बजे युवक-युवती का जोड़ा (Shameful act by couple) मंदिर में दाखिल हुआ। इस दौरान मंदिर में कोई नहीं था। दर्शन करने के बाद युवक-युवती के मन में जाने क्या सूझी कि उन्होंने चोरी करने का मन बना लिया।
Young man इसके बाद दोनों मंदिर के भीतर रखी चीजों को खंगालने लगे। इसी बीच युवक ने दानपेटी में रखे रुपए अपनी जेब में रख लिए, वहीं युवती भी कुछ सामान उठाकर रखती नजर आई। इसके बाद वे वहां से चले गए।
यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे (Shameful act by couple) में कैद हो गई। युवक-युवती को भी यह अंदेशा नहीं था कि जिस मंदिर में वे चोरी कर रहे हैं, वहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है।
Shameful act by couple: सीसीटीवी कैमरा देख चोरी का चला पता
युवक-युवती के जाने के बाद मंदिर प्रबंधन के लोगों ने सामान बिखरा व दानपेटी से रुपए गायब देखा तो सीसीटीवी कैमरा चेक करने लगे।
Young girl in temple इस दौरान उन्हें युवक-युवती का जोड़ा (Shameful act by couple) चोरी करता दिखाई दिया। इसकी सूचना उन्होंने कमलेश्वरपुर थाने में दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस दोनों की खोजबीन में जुट गई है।
Hindi News / Ambikapur / Shameful act by couple: Video: मंदिर के भीतर युवक-युवती की शर्मनाक करतूत CCTV कैमरे में कैद- देखें वीडियो