जिले के पूर्व एसपी योगेश पटेल के ट्रांसफर के बाद जिले के नए पुलिस कप्तान (Surguja SP) की जिम्मेदारी आईपीएस राजेश अग्रवाल को दी गई है। एसपी ने 22 अपै्रल को पदभार ग्रहण किया था। इसके बाद उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर जिले की वस्तुस्थिति की जानकारी ली थी।
शनिवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने (Surguja SP) जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि जिले में बेसिक पुलिसिंग के माध्यम से चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था बनाने एवं त्वरित कार्रवाई से आम नागरिकों का विश्वास हासिल करने की कोशिश करेंगे।
नशे पर नियंत्रण करना विशेष फोकस
पत्रकारों द्वारा आईपीएस राजेश अग्रवाल को सरगुजा जिले में नशे के अवैध करोबार के बारे में बताया गया। इस विषय पर एसपी (Surguja SP) ने कहा कि यह मेरे लिए नया विषय भी है। नशे के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करेंगे और नियंत्रण करने की पूरी कोशिश करेंगे।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने की कोशिश करेंगे। सडक़ दुर्घटनाओं को देखते हुए मालवाहकों में यात्रियों को ढोने पर रोक लगाएंगे, ताकि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाया जा सके।
Surguja SP: 2012 बैच के हैं आईपीएस
पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल वर्ष 2012 बैच के आईपीएस (Surguja SP) हैं। जिले में पदस्थापना से पूर्व उन्होंने वीआईपी वाहिनी माना रायपुर, जांजगीर 11वीं बटालियन में सेनानी, जिला कवर्धा, बलरामपुर, रायगढ़, सूरजपुर, जशपुर, में बतौर पुलिस अधीक्षक अपनी सेवाएं दे चुके हैं।