scriptRoad accident: शादी समारोह में शामिल होने जा रहे 2 बाइक में सवार 4 युवकों की मौत, पसरा मातम | Road accident: 4 youths died in road accident | Patrika News
अंबिकापुर

Road accident: शादी समारोह में शामिल होने जा रहे 2 बाइक में सवार 4 युवकों की मौत, पसरा मातम

Road accident: दो अलग-अलग सडक़ हादसे में 4 युवकों की चली गई जान, पहली घटना सरगुजा व दूसरी घटना बलरामपुर जिले में हुई, तेज रफ्तार बन रहे दुर्घटना के कारण

अंबिकापुरApr 24, 2025 / 08:21 pm

rampravesh vishwakarma

Road accident: शादी समारोह में शामिल होने जा रहे 2 बाइक में सवार 4 युवकों की मौत, पसरा मातम

Dead body

अंबिकापुर. सरगुजा व बलरामपुर जिले में हुए दो अलग-अलग सडक़ हादसे (Road accident) में 4 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग एनएच-130 स्थित नावापारा चौक के पास बुधवार की रात करीब 12 बजे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार 2 युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया गया। यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों शादी में शामिल होने जा रहे थे।
सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहनपुर निवासी शंकर राम 20 वर्ष और लक्ष्मण राम 19 साल दोनों बुधवार की रात करीब 12 बजे शादी समारोह में शामिल होने ग्राम अमगसी बनखेता जाने के लिए निकले थे।
दोनों जैसे ही नावापारा चौक में नेशनल हाइवे 130 पर पहुंचे, अज्ञात वाहन वाहन (Road accident) ने तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर कार दी। इससे दोनों युवक बाइक से उछलकर सडक़ पर गिर गए।
Road accident: शादी समारोह में शामिल होने जा रहे 2 बाइक में सवार 4 युवकों की मौत, पसरा मातम
Dead body of young man
हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल (Road accident) हो गए। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर लखनपुर पुलिस मौके पर पंहुची और दोनों घायलों को 112 की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें

Mule account gang arrested: म्यूल बैंक खाता गिरोह का पर्दाफाश, मध्यप्रदेश के बैढऩ से पकड़े गए मास्टरमाइंड सहित 8 आरोपी

अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस के अनुसार घटना (Road accident) देर रात की है। मृतक दोनों युवक आपस में रिश्तेदार थे। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है। टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका है।

Road accident: तेज रफ्तार बन रहे दुर्घटना के कारण

पुलिस का कहना है कि दुर्घटना (Road accident) का मुख्य कारण तेज रफ्तार है। लोग वाहन को काफी तेज गति से चला रहे हैं। नवापारा के पास हुए हादसे का भी मुख्य कारण तेज रफ्तार है। बाइक की भी गति काफी तेज थी। इसी बीच तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर से दोनों युवकों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

Suicide in land fraud: जमीन हड़पने से परेशान राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र ने की आत्महत्या, उप पंजीयक, पटवारी समेत 7 लोगों पर जुर्म दर्ज

रिश्तेदारी में आए 2 युवकों की हादसे में मौत

इधर उत्तर प्रदेश के बभनी थाना अंतर्गत ग्राम सामोबांध पोंगा निवासी राजकुमार पण्डो पिता स्व. रामजीत पण्डो 35 वर्ष की इलाज के दौरान मौत (Road accident) हो गई। पुलिस ने बताया मृतक राजकुमार पण्डो बाइक से रिश्तेदारी में चूनापाथर से डिण्डो थाना क्षेत्र के ग्राम डुगरू बारात में शामिल होने 22 अप्रैल को आया था। उसके साथ बाइक में अरविन्द व एक अन्य युवक भी सवार थे।
सनावल थाना क्षेत्र के ग्राम सतवाही में इन्हें अज्ञात वाहन के चालक ने टक्कर (Road accident) मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। अरविन्द और राजकुमार को प्राथमिक चिकित्सा के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया था, यहां इलाज के दौरान 23 अप्रैल की शाम 4.30 बजे राजकुमार की भी मौत हो गई।

Hindi News / Ambikapur / Road accident: शादी समारोह में शामिल होने जा रहे 2 बाइक में सवार 4 युवकों की मौत, पसरा मातम

ट्रेंडिंग वीडियो